
Renault Triber
Renault Triber Offer April 2025: रेनॉ ने अपनी पॉपुलर 7-सीटर एमपीवी Triber पर अप्रैल महीने के लिए विशेष डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है। कंपनी इस कार के MY24 और MY25 मॉडल्स पर अलग-अलग प्रकार की छूट दे रही है। Triber पर अधिकतम 83,000 रुपये तक का लाभ ग्राहकों को मिल सकता है। यह ऑफर सीमित समय के लिए है चलिए जानते हैं इसके बारे में डिटेल में।
Renault अपने MY24 मॉडल पर करीब 83,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जिसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बेनिफिट और कॉरपोरेट ऑफर शामिल हैं। वहीं MY25 मॉडल पर भी 53,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। हालांकि, यह ऑफर अलग-अलग वेरिएंट और डीलरशिप के हिसाब से बदल सकता है।
Renault Triber की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.10 लाख रुपये है, जो टॉप वेरिएंट में 8.97 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी इस कार को कुल 10 कलर्स ओप्तिओंस में उपलब्ध कराती है, जिसमें पांच मोनोटोन और पांच ड्यूल-टोन विकल्प शामिल हैं।
इस कार में 1.0 लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है। माइलेज की बात करें तो 18.2 से 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक का है।
Renault Triber कई आधुनिक फीचर्स के साथ आती है जिसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग और पुश स्टार्ट/स्टॉप शामिल हैं। सेफ्टी के लिहाज से इसमें डुअल एयरबैग्स, एबीएस, टीपीएमएस, टीसीएस और रियर व्यू कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
Published on:
06 Apr 2025 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
