14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tata की इस सस्ती इलेक्ट्रिक कार पर मिल रही है 85,000 रुपये की छूट, ऑफर सिर्फ अप्रैल 2025 तक

Tata Tiago EV पर अप्रैल 2025 में मिल रही है 85,000 रुपये तक की छूट। जानिए इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज, फीचर्स, बैटरी विकल्प और कीमत की पूरी जानकारी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Apr 05, 2025

Tata Tiago EV

Tata Tiago EV

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक हैचबैक टियागो EV पर अप्रैल 2025 में छूट की पेशकश की गई है। कंपनी की ओर से दी जा रही इस छूट का लाभ ग्राहक अधिकतम 85,000 रुपये तक उठा सकते हैं। इसमें नकद छूट के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। हालांकि छूट की राशि वेरिएंट और डीलरशिप के अनुसार अलग-अलग हो सकती है।

कैसी है Tata Tiago EV?

टाटा टियागो EV दो बैटरी पैक ऑप्शन में उपलब्ध है। पहला वेरिएंट 19.2kWh की बैटरी के साथ आता है, जबकि दूसरे वेरिएंट में 24kWh का बड़ा बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि छोटी बैटरी वाला वेरिएंट एक बार चार्ज होने पर लगभग 250 किलोमीटर की रेंज देता है। वहीं, बड़ा बैटरी पैक सिंगल चार्ज पर लगभग 315 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। हालांकि, वास्तविक रेंज सड़क की स्थिति, मौसम और ड्राइविंग स्टाइल पर निर्भर करती है।

ये भी पढ़ें- 4.70 लाख रुपये वाली इस कार पर मिल रही है 78,000 की छूट, जानिए ऑफर डिटेल

Tata Tiago EV के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो टियागो EV में कई ऐसी सुविधाएं दी गई हैं जो इस सेगमेंट की कारों में आम तौर पर देखने को नहीं मिलतीं। इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फोल्डेबल ORVM, रेन-सेंसिंग वाइपर्स और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स जैसे फीचर्स शामिल हैं।

कैसे हैं सेफ्टी फीचर्स?

सुरक्षा के लिहाज से टियागो EV में डुअल फ्रंट एयरबैग्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

Tata Tiago EV की कीमत?

टाटा टियागो EV की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 11.14 रुपये लाख तक जाती है।

डिस्क्लेमर - यहां बताया गया डिस्काउंट अलग-अलग जगह और डीलर के हिसाब से बदल सकता है। हो सकता है आपके शहर में ये छूट कम या ज्यादा हो। इसलिए कार खरीदने से पहले अपने नजदीकी डीलर से पूरी जानकारी जरूर लें।

ये भी पढ़ें- 2025 Honda CB350, H’ness और RS भारत में लॉन्च, जानें कीमत, इंजन और स्पेसिफिकेशंस की पूरी डिटेल