
Royal Enfield
नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) भारत की सबसे पुरानी और लोकप्रिय मोटरसाइकिल है। लोगों में यह बुलेट के नाम से भी लोकप्रिय है। इसकी निर्माता कंपनी का नाम आयशर मोटर्स लिमिटेड (Eicher Motors Limited) है। EML की शुरुआत 1948 में भारत में ही हुई थी। 73 सालों से आयशर मोटर्स लिमिटेड कमर्शियल वाहन और मोटरसाइकिल बना रहीं हैं। रॉयल एनफील्ड इस कंपनी की सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल रही हैं। यह आयशर मोटर्स लिमिटेड की ही नहीं, बल्कि सालों से भारत की भी सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिल रही हैं। अब आयशर मोटर्स लिमिटेड जल्द ही एक नए वाहन को भारत के ऑटोमोबाइल बाज़ार में लाने की तैयारी में हैं। और वह है एक इलेक्ट्रिक बाइक से।
वर्तमान समय में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। साथ ही पेट्रोल और डीज़ल से निकलने वाला धुआ पर्यावरण को प्रदुषित करता है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों को भविष्य माना जा रहा हैं। ऐसे मेें सालों से रॉयल एनफील्ड (बुलेट), हिमालयन, इंटरसेप्टर INT 650, कॉन्टिनेंटल GT 650 और मेटेओर 350 और अन्य कमर्शियल वाहनों का निर्माण करती आई आयशर मोटर्स लिमिटेड अब जल्द ही अपनी खुद की इलेक्ट्रिक बाइक लाने वाली हैं। कंपनी इस पर काम भी कर रहीं हैं।
भविष्य पर फोकस करते हुए कंपनी आगे के इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोडक्शन पर काम कर रही है। कंपनी के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ लाल ने 2020-21 की अपनी वार्षिक रिपोर्ट में भी यह बताया था। उनके अनुसार कंपनी अपनी मजबूत ब्रांड उपस्थिति और व्यापक डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के साथ प्रोडक्ट डेवलपमेंट और निर्माण में अपनी क्षमताओं का लाभ उठा सकती है। साथ ही ग्लोबल मार्केट के लिए प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों और सेवाओं की एक पूरी सीरीज़ विकसित करने के लिए उपभोक्ताओं की अपनी गहरी समझ के साथ इस पर काम कर रहें हैं।
सिद्धार्थ ने वार्षिक रिपोर्ट में यह भी बताया कि आयशर मोटर्स लिमिटेड का उद्देश्य एक व्यापक पर्यावरण, सामाजिक और शासन दृष्टि विकसित करना है। इसके लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण भी जरूरी हिस्सा हैं। कंपनी ने अपनी ऊर्जा खपत और वेस्ट (कचरा) मैनेजमेंट में भी सुधार किया है। साथ ही कंपनी अपने रिन्यूएबर एनर्जी कॉम्पोनेंट को भी बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। कंपनी की जलवायु परिवर्तन को ध्यान में रखते हुए और अपने कार्बन के इस्तेमाल को कम करने और अर्थव्यवस्था की ओर संक्रमण के लिए ऑटोमोबाइल क्षेत्र का समर्थन करने का भी प्रयास है। सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि आयशर मोटर्स लिमिटेड का लक्ष्य विश्वास बनाना और अपनी उत्पादन यूनिट्स के साथ ही इसकी प्रोडक्ट के वैल्यू चेन पर भी सकारात्मक प्रभाव छोड़ना है।
मार्केट में कब
रॉयल एनफील्ड/आयशर मोटर्स लिमिटेड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक का कॉन्सेप्ट 2021 के EICMA मोटर शो में लॉन्च होने की संभावना हैं। इस पर काम जारी है। कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक का भारत में लॉन्च 2022 या 2023 में होने की संभावना हैं।
Published on:
26 Jul 2021 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
