26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस दिन से कारों की शुरू होगी सेफ्टी रेटिंग, हर तीन महीने पर होगी निगरानी

Car Safety Rating: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP) द्वारा आयोजित किए जाने वाले इंडियन क्रैश टेस्ट के लिए स्टार रेटिंग सिस्टम को अंतिम रूप दे दिया है। MoRTH ने यह भी प्रस्ताव दिया है कि भारत में बेची जाने वाली कारों के लिए नई BNCAP परीक्षण प्रणाली 1 अक्टूबर, 2023 से लागू की जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Car Safety Rating

Car Safety Rating

Car Safety Rating: भारतीय स्टैंडर्ड के आधार पर चार पहिया वाहनों के क्रैश परीक्षण के लिए चलाए जा रहे भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम का प्रत्येक तीन महीने में जायजा लिया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। इस प्रोग्राम को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक स्थायी कमेटी और दो अस्थायी कमेटी बनाई जाएगी।

कारों की क्वालिटी और परफार्मेंस पर दी जाएगी रेटिंग

आपको बता दें कि भारत एनसीएपी भी गाड़ियों को फाइव स्टार रेटिंग के स्केल पर कैश रेटिंग देगी। यह रेटिंग कारों की परफॉर्मेंस और क्वालिटी के आधार पर दी जाएगी। जिसमें फाइव स्टार हाईएस्ट रेटिंग होगी। बीएनसीएपी द्वारा टेस्ट की गई कारें या तो कार कंपनियों द्वारा स्वेच्छा से उन्हें भेजी जाएंगी या कार का टेस्ट 'सार्वजनिक सुरक्षा के हित में' माना जाता है तो परीक्षण प्राधिकरण द्वारा शोरूम से भी लिया जा सकता है। केंद्र सरकार द्वारा बनाई जाने वाली शीर्ष समिति द्वारा अनुमोदित होने के बाद ये सेफ्टी रेटिंग बीएनसीएपी वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी।
यह भी पढ़ें: बारिश के दिनों में कार के अंदर क्यों आती है बदबू

टेस्टिंग की निगरानी के लिए बनाई जाएगी कमेटी

इस टेस्टिंग प्रोग्राम का उद्देश्य कार बनाने वाली कंपनियों के कारों की टेस्टिंग प्रक्रिया निर्धारित करना है। इस टेस्टिंग प्रोग्राम की निगरानी के लिए एक स्थाई और दो अस्थाई कमेटी बनाई जाएगी, जो प्रत्येक तिमाही इसकी समीक्षा करेगी। इसमें चार अन्य सदस्य भी शामिल होंगे, जिनमें ग्लोबल एनकैप के प्रतिनिधि और सेंट्रल इंस्टीट्यूट आफ रोड ट्रांसपोर्ट के निदेशक भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा स्कार्पियो -N ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड