
Tata Harrier 2020
नई दिल्ली: ऑटो एक्सपो 2020 ( auto expo 2020 ) की शुरुआत हो चुकी है। आज यानी 5 फरवरी को ऑटो एक्सपो की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में Tata Motors ने इवेंट की शुरुआत में ( Tata Harrier 2020 ) टाटा हैरियर 2020 bs6 को लॉन्च कर दिया है। ख़ास बात ये है कि इस एसयूवी को एक दो नहीं बल्कि पूरे 8 वेरिएंट्स में लॉन्च कर दिया गया है।
आपको बता दें कि इस कार के मैनुअल वेरिएंट को Rs 13.69 लाख (Ex Show Room Delhi) तो वहीं ऑटोमैटिक वेरिएंट को Rs 16.25 लाख (Ex Show Room Delhi) में लॉन्च किया गया है। कुछ दिनों पहले ही कंपनी ने अपने इस BS6 मॉडल का वीडियो टीजर जारी किया था। इस वीडियो टीजर में इसके ऑटोमैटिक गियर लीवर को शोकेस किया गया था।
इन वेरिएंट्स में किया गया है लॉन्च
Tata Harrier 2020 के मैनुअल वेरिएंट्स की बात करें तो इसे Tata Harrier XE, XM, XT, XZ और XZ+ में पेश किया गया है। वहीं, इसके ऑटोमैटिक मॉडल्स को XMA, XZA और XZA+ में पेश किया गया है। इसके कलर ऑप्शन्स की बात करें तो इसे Orcus White, Sparkle Cocoa, Calypso Red, Telesto Grey और Atlas Black कलर ऑप्शन्स के साथ पेश किया गया है। ये 4 ड्यूल टोन और 4 डार्क कलर वेरिएंट्स में भी उपलब्ध है।
कीमत
Tata Harrier XE के मैनुअल वेरिएंट की कीमत Rs 13.69 लाख है। ये केवल एक ही मैनुअल वेरिएंट में उपलब्ध है। वहीं, XM के मैनुअल वेरिएंट की कीमत Rs 15 लाख रखी गई है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट XMA की कीमत Rs 16.25 लाख है। XT के मैनुअल वेरिएंट की कीमत Rs 16.25 लाख है। ये भी केवल एक ही वेरिएंट में उपलब्ध है। XZ मैनुअल वेरिएंट की कीमत Rs 17.5 लाख है। XZ+ मैनुअल वेरिएंट की कीमत Rs 18.75 लाख है। XZA ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत Rs 18.90 लाख रखी गई है। वहीं, XZA+ की कीमत Rs 20.15 लाख है।
कीमत
डुअल टोन वेरिएंट की बात करें तो XZ DT वेरिएंट की कीमत Rs 17.60 लाख, XZ+ DT वेरिएंट की कीमत Rs 18.85 लाख, XZA DT वेरिएंट की कीमत Rs 18.90 लाख और XZA+ DT वेरिएंट की कीमत Rs 20.15 लाख रखी गई है। डार्क वेरिएंट की बात करें तो XZ Dark वेरिएंट की कीमत Rs 17.70 लाख, XZ+ Dark वेरिएंट की कीमत Rs 18.95 लाख, XZA Dark वेरिएंट की कीमत Rs 19.00 लाख और XZA+ Dark वेरिएंट की कीमत Rs 20.25 लाख रखी गई है।
Updated on:
05 Feb 2020 03:46 pm
Published on:
05 Feb 2020 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
