
Tata Harrier EV Launched in India (Image: Tata Motors)
Tata Harrier EV Launched in India: Tata Motors ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी इलेक्ट्रिक SUV Harrier EV को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 21.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह कार पहले Auto Expo में एक कॉन्सेप्ट के रूप में पेश की गई थी और अब पूरी तरह से प्रोडक्शन मॉडल के रूप में आई है। कंपनी ने इस गाड़ी को खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया है जो लंबी दूरी और कठिन रास्तों पर भी भरोसेमंद परफॉर्मेंस चाहते हैं।
Tata का दावा है कि Harrier EV एक बार चार्ज करने पर 627 किमी (MIDC टेस्ट) तक चल सकती है। वहीं रियल लाइफ में यह कार लगभग 480 से 505 किमी की दूरी तय करने में सक्षम होगी। इसमें दो बैटरी विकल्प दिए गए हैं। जिसमें 65 kWh और 75 kWh का विकल्प हैं,जो अलग-अलग वेरिएंट में रियर-व्हील या ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ उपलब्ध हैं।
इस इलेक्ट्रिक SUV में डुअल मोटर सेटअप दिया गया है जो आगे और पीछे के पहियों को अलग-अलग पावर देता है। इसका पीक टॉर्क 504 Nm तक जाता है और 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार यह SUV सिर्फ 6.3 सेकंड में पकड़ लेती है। साथ ही Boost Mode और कई Terrain मोड (जैसे मड रस्ट, स्नो, रॉक क्रॉल, सैंड) भी शामिल हैं, जिससे यह ऑफ-रोडिंग में भी पूरी तरह सक्षम है।
Harrier EV का इंटीरियर भी काफी अपडेटेड है। इसमें 14.5-इंच QLED टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही EV-स्पेसिफिक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 25+ बिल्ट-इन ऐप्स, 540-डिग्री कैमरा, और डॉल्बी एटमॉस साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
Harrier EV में Level 2 ADAS, ऑटो पार्किंग और समन मोड, ऑफ-रोड क्रूज असिस्ट, और ट्रांसपेरेंट मोड जैसे कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। इसमें V2V (Vehicle to Vehicle) और V2L (Vehicle to Load) सपोर्ट भी मौजूद है। यह कार फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। 120kW DC चार्जर से केवल 25 मिनट में 20 से 80% तक चार्ज किया जा सकता है और 15 मिनट में 250 किमी तक की रेंज मिल सकती है।
Harrier EV को Tata की नई Acti.ev+ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है जो खास इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए डेवलप किया गया है। इसका बैटरी पैक भारत में ही डिजाइन और मैन्युफैक्चर किया गया है और इसके साथ लाइफटाइम बैटरी वारंटी भी दी जा रही है।
Harrier EV को 5 एक्सक्लूसिव रंगों में पेश किया गया है जिसमें Stealth Black, Nainital Nocturne, Empowered Oxide, Pure Grey और Pristine White विकल्प शामिल हैं।
Tata Harrier EV की आधिकारिक बुकिंग 2 जुलाई 2025 से शुरू होगी। इसके बाद कंपनी Sierra EV और Avinya सीरीज को भी बाजार में उतारने की तैयारी में है।
Published on:
03 Jun 2025 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
