Tata Punch Facelift 2025: टाटा मोटर्स इस साल अपनी कई पॉपुलर SUVs के नए अवतार लाने की तैयारी कर रही है। इनमें सबसे चर्चित नाम Tata Punch का है। माना जा रहा है कि 2025 का यह अपडेटेड वर्जन त्योहारी सीजन, खासकर दिवाली के आसपास बाजार में दस्तक दे सकता है। आइए जानते हैं इस माइक्रो SUV में क्या संभावित बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
Punch के नए मॉडल में कंपनी कुछ ऐसे विजुअल बदलाव कर सकती है जो इसे Punch EV की तरह मॉडर्न लुक देंगे। इसमें पतले हेडलैंप, नया LED DRL डिजाइन और थोड़ा बदला हुआ फ्रंट व रियर बंपर देखने को मिल सकता है। साइड प्रोफाइल में बड़ा बदलाव संभव नहीं है लेकिन इसमें नई डिजाइन के अलॉय व्हील्स जोड़े जा सकते हैं जो SUV को नया रूप देंगे।
Punch फेसलिफ्ट का इंटीरियर भी पहले से ज्यादा मॉडर्न और टेक-फ्रेंडली होने वाला है। इसमें एक बड़ा 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और एक 7 इंच का डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। इसके अलावा, नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और टच-बेस्ड एसी कंट्रोल पैनल जैसी सुविधाएं भी शामिल हो सकती हैं।
जहां एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव की उम्मीद की जा रही है वहीं इंजन सेटअप वही पुराना और भरोसेमंद रहेगा। इसमें मिलेगा 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 86bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देगा। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) दोनों ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा।
Tata Punch का CNG वर्जन भी जारी रहेगा जिसमें यही 1.2L पेट्रोल इंजन iCNG किट के साथ मिलेगा। इसकी पावर 73.4bhp और टॉर्क 103Nm रहने की उम्मीद है। CNG वेरिएंट फिलहाल सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध है।
Tata Punch का फेसलिफ्ट मॉडल उन ग्राहकों के लिए खास हो सकता है जो टेक्नोलॉजी और डिजाइन में थोड़ा बदलाव चाहते हैं लेकिन इंजन के भरोसे को बरकरार रखना चाहते हैं। हालांकि, लॉन्च की तारीख अभी सामने नहीं आई है लेकिन अनुमान है कि यह दिवाली से पहले देखने को मिल सकता है।
Updated on:
22 Jun 2025 12:26 pm
Published on:
22 Jun 2025 12:22 pm