10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Tata Punch Facelift 2025 में देखने को मिल सकते हैं ये बड़े बदलाव, दिवाली से पहले हो सकती है लॉन्च

Tata Punch Facelift 2025: टाटा पंच का फेसलिफ्ट वर्जन 2025 में नए लुक, अपडेटेड इंटीरियर और कुछ अहम फीचर अपग्रेड्स के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है। इसे इसी साल फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

भारत

Rahul Yadav

Jun 22, 2025

tata punch, 2025 tata punch, Tata Punch Facelift, Tata Punch Facelift 2025, tata punch facelift launch date, tata punch facelift 2025 release date, punch facelift launch date, tata punch launch date and price in india, tata punch cng facelift launch date, tata punch cng facelift launch date near Jaipur Rajasthan, tata punch update, tata punch update 2025, tata punch updated version
Tata Punch (Image Source: Tata Motors)

Tata Punch Facelift 2025: टाटा मोटर्स इस साल अपनी कई पॉपुलर SUVs के नए अवतार लाने की तैयारी कर रही है। इनमें सबसे चर्चित नाम Tata Punch का है। माना जा रहा है कि 2025 का यह अपडेटेड वर्जन त्योहारी सीजन, खासकर दिवाली के आसपास बाजार में दस्तक दे सकता है। आइए जानते हैं इस माइक्रो SUV में क्या संभावित बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Tata Punch Facelift 2025 के डिजाइन में होंगे ये बदलाव

Punch के नए मॉडल में कंपनी कुछ ऐसे विजुअल बदलाव कर सकती है जो इसे Punch EV की तरह मॉडर्न लुक देंगे। इसमें पतले हेडलैंप, नया LED DRL डिजाइन और थोड़ा बदला हुआ फ्रंट व रियर बंपर देखने को मिल सकता है। साइड प्रोफाइल में बड़ा बदलाव संभव नहीं है लेकिन इसमें नई डिजाइन के अलॉय व्हील्स जोड़े जा सकते हैं जो SUV को नया रूप देंगे।

केबिन में मिलेगा टेक्नोलॉजी का तड़का

Punch फेसलिफ्ट का इंटीरियर भी पहले से ज्यादा मॉडर्न और टेक-फ्रेंडली होने वाला है। इसमें एक बड़ा 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और एक 7 इंच का डिजिटल TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जा सकता है। इसके अलावा, नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और टच-बेस्ड एसी कंट्रोल पैनल जैसी सुविधाएं भी शामिल हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: बारिश में बाइक या स्कूटी स्टार्ट ना हो तो अपनाएं ये 7 टिप्स

इंजन में नहीं होगा कोई बदलाव

जहां एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव की उम्मीद की जा रही है वहीं इंजन सेटअप वही पुराना और भरोसेमंद रहेगा। इसमें मिलेगा 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, जो 86bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क देगा। यह इंजन 5-स्पीड मैनुअल और AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) दोनों ऑप्शन में उपलब्ध रहेगा।

लाइनअप में CNG वेरिएंट भी रहेगा

Tata Punch का CNG वर्जन भी जारी रहेगा जिसमें यही 1.2L पेट्रोल इंजन iCNG किट के साथ मिलेगा। इसकी पावर 73.4bhp और टॉर्क 103Nm रहने की उम्मीद है। CNG वेरिएंट फिलहाल सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध है।

Tata Punch का फेसलिफ्ट मॉडल उन ग्राहकों के लिए खास हो सकता है जो टेक्नोलॉजी और डिजाइन में थोड़ा बदलाव चाहते हैं लेकिन इंजन के भरोसे को बरकरार रखना चाहते हैं। हालांकि, लॉन्च की तारीख अभी सामने नहीं आई है लेकिन अनुमान है कि यह दिवाली से पहले देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: जुलाई में आ रही है Kia Carens Clavis EV! तीन और मॉडल्स की होगी एंट्री, जानें कब तक होंगे लॉन्च?