
Car Engine
नई दिल्ली: कार भले की कितनी पावरफुल और मजबूत क्यों ना हो लेकिन आप अगर कार के इंजन के साथ लापरवाही बरतते हैं तो कुछ ही समय में ये खराब होने लगता है। ऐसे में आपको हमेशा पता होना चाहिए कि कौन सी आदतें आपके कार के इंजन को प्रभावित करती हैं और उसे समय से पहले ख़राब कर देती हैं।
1- techometer को बार-बार छेड़ना ज्यादातर गाड़ियां आजकल टेकोमीटर के साथ आती है। लेकिन ड्राइवर कई बारगी गाड़ी चलाते टाइम रेड लाइन क्रॉस कर देते हैं। अगर ऐसा काफी देर तक किया जाता है तो इंजन पर बुरा असर पड़ता है।
2- इंजन ऑयल न बदलना इंजन ऑयल ( Engine Oil ) गाड़ी की लाइफ लाइन होता है लेकिन अक्सर लोग इसे ही हल्के में ले लेते हैं। पहले तो लोग बदलवाते नहीं है और अगर बदलवाते हैं तो गाड़ी के लिए रिकमेंडेड इंजन ऑयल की जगह कोई भी इंजन ऑयल डलवा लेते हैं इससे गाड़ी के इंजन पर बुरा असर पड़ता है। तो अगर आप चाहते हैं कि गाड़ी का इंजन लंबे समय तक स्मूद चले तो रेग्युलरली इंजन ऑयल बदलें और गाड़ी के लिए जो बताया गया हो वही ऑयल डलवाएं।
3- पानी में गाड़ी चलाना आपकी गाड़ी सड़क पर चलने के लिए बनी है न कि समुद्र में, लेकिन बारिश के सीजन में या ट्रिप पर जाते टाइम लोग इस बात का ध्यान नहीं देते और गहरे पानी में भी गाड़ी को चलाने से बाज नहीं आते इससे कई बार इंजन के अंदर पानी चला जाता है और फिर वही होता है जो नहीं होना चाहिए। तो अगर पानी में गाड़ी चलानी पड़ती है तो अपनी गाड़ी में snorkle लगवाएं।
Published on:
21 Nov 2019 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
