24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार के इंजन के साथ लापरवाही बरतना पड़ सकता है भारी, जानें कैसे

कार में ये लापरवाही बरतने से हो जाता है नुकसान कार चलाते समय रखना चाहिए इन बातों का ध्यान इंजन के नुकसान से बच सकते हैं आप

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Nov 21, 2019

Car Engine

Car Engine

नई दिल्ली: कार भले की कितनी पावरफुल और मजबूत क्यों ना हो लेकिन आप अगर कार के इंजन के साथ लापरवाही बरतते हैं तो कुछ ही समय में ये खराब होने लगता है। ऐसे में आपको हमेशा पता होना चाहिए कि कौन सी आदतें आपके कार के इंजन को प्रभावित करती हैं और उसे समय से पहले ख़राब कर देती हैं।

क्रैश गार्ड की वजह से नहीं खुलता है एयरबैग, एक्सीडेंट में जा सकती है जान

गहरे गड्ढों से आसानी से निकल जाएगी Kia Seltos AWD

1- techometer को बार-बार छेड़ना ज्यादातर गाड़ियां आजकल टेकोमीटर के साथ आती है। लेकिन ड्राइवर कई बारगी गाड़ी चलाते टाइम रेड लाइन क्रॉस कर देते हैं। अगर ऐसा काफी देर तक किया जाता है तो इंजन पर बुरा असर पड़ता है।

R15 और Pulsar को मात दे रही है Xtreme 200S, जानिए कितनी है कीमत

2- इंजन ऑयल न बदलना इंजन ऑयल ( Engine Oil ) गाड़ी की लाइफ लाइन होता है लेकिन अक्सर लोग इसे ही हल्के में ले लेते हैं। पहले तो लोग बदलवाते नहीं है और अगर बदलवाते हैं तो गाड़ी के लिए रिकमेंडेड इंजन ऑयल की जगह कोई भी इंजन ऑयल डलवा लेते हैं इससे गाड़ी के इंजन पर बुरा असर पड़ता है। तो अगर आप चाहते हैं कि गाड़ी का इंजन लंबे समय तक स्मूद चले तो रेग्युलरली इंजन ऑयल बदलें और गाड़ी के लिए जो बताया गया हो वही ऑयल डलवाएं।

क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन किस्मत ने बनाया एक्टर, इन धाकड़ कारों में चलते हैं आदित्य रॉय कपूर

महज 500 रुपये का ये किट बढ़ाएगा आपकी बाइक का माइलेज

3- पानी में गाड़ी चलाना आपकी गाड़ी सड़क पर चलने के लिए बनी है न कि समुद्र में, लेकिन बारिश के सीजन में या ट्रिप पर जाते टाइम लोग इस बात का ध्यान नहीं देते और गहरे पानी में भी गाड़ी को चलाने से बाज नहीं आते इससे कई बार इंजन के अंदर पानी चला जाता है और फिर वही होता है जो नहीं होना चाहिए। तो अगर पानी में गाड़ी चलानी पड़ती है तो अपनी गाड़ी में snorkle लगवाएं।

सड़कों पर नहीं देखेंगी Toyota की ये वाली कारें, जानें क्यों