
Hyundai Creta EV Top 10 Features: हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक एसयूवी अपनी लॉन्चिंग डेट अब बेहद करीब है। कंपनी 17 जनवरी को इस इलेक्ट्रिक SUV से पर्दा उठाने वाली है, लॉन्चिंग से पहले ही इस कार ने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। क्रेटा, जो कि कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, अब इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ मार्केट में कदम रखने जा रही है। इस इलेक्ट्रिक वेरिएंट में ऐसे कई फीचर्स होंगे, जो इसके ICE (Internal Combustion Engine यानि पेट्रोल-डीजल वेरिएंट) मॉडल से कहीं ज्यादा बेहतर होंगे। यहां हम क्रेटा इलेक्ट्रिक के 10 में फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं, जो इस इलेक्ट्रिक कार को खास बनाते हैं।
क्रेटा इलेक्ट्रिक में 171 PS की पावर वाली एक इलेक्ट्रिक मोटर होगी, जो बेहतरीन एक्सीलरेशन और फास्ट टॉर्क का वादा करती है। यह सिर्फ 7.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है, जो इसे हाई परफॉर्मेंस वाली एसयूवी बनाती है।
जहां क्रेटा ICE में ऑटो हेडलाइट्स देखने को मिलती थी, वहीं क्रेटा इलेक्ट्रिक में रेन-सेंसिंग वाइपर भी जोड़ा जाएगा। यह फैक्चर स्टीयरिंग व्हील के पास लगी सेंसर के जरिए बारिश के दौरान वाइपर को ऑटोमेटिक ही चालू कर देती है।
क्रेटा इलेक्ट्रिक को पारंपरिक ट्रांसमिशन टनल की जरूरत नहीं है, और इस वजह से इसके अंदर एक्स्ट्रा स्टोरेज स्पेस मिलता है। इसका बूट स्पेस 433L है, जबकि बोनट के नीचे 22L का एक्स्ट्रा फ्रंक दिया गया है।
क्रेटा इलेक्ट्रिक का डिजाइन स्टैंडर्ड ICE मॉडल से ज्यादा स्पोर्टी होगा, जिसमें नया ओसन ब्लू मेटैलिक शेड और रिवाइज्ड फेशिया शामिल हैं। इसके अलावा, एयरोडायनामिक इफिसियंसी के लिए बंद ग्रिल, एयरो एलॉय व्हील और एक्टिव एयरो फ्लैप जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।
क्रेटा इलेक्ट्रिक में आयोनिक लाइनअप से इंस्पायर्ड नया स्टीयरिंग व्हील और कॉलम-माउंटेड गियर सिलेक्टर होगा, जो इसे प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक लुक देता है।
क्रेटा ICE में ड्राइवर सीट को इलेक्ट्रिकली एडजस्ट किया जा सकता था, लेकिन क्रेटा इलेक्ट्रिक में फ्रंट पैसेंजर सीट भी इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड होगी। इसके साथ ही, इलेक्ट्रिक बॉस मोड और मेमोरी फंक्शन भी मिलेगा।
क्रेटा इलेक्ट्रिक में सेकेंड रो के पैसेंजर्स के लिए दो ट्रे टेबल की सुविधा दी जाएगी, जो पहले क्रेटा ICE में उपलब्ध नहीं थी। यह फीचर लंबे सफर में और भी कंफर्ट देगा।
क्रेटा इलेक्ट्रिक V2L (Vehicle to Load) फंक्शन से लैस होगी, जिससे यूजर्स इसे पावर बैंक की तरह उपयोग कर सकते हैं। इसके माध्यम से 3-पिन डिवाइसेज भी आसानी से पावर किए जा सकते हैं।
हुंडई ने एक डिजिटल चाबी सिस्टम पेश किया है, जो स्मार्टफोन को डिजिटल-की में बदल देता है। इससे पारंपरिक चाबी के बिना ही कार को लॉक/अनलॉक किया जा सकता है और रिमोट इंजन स्टार्ट की सुविधा मिलती है।
क्रेटा इलेक्ट्रिक में पहले की तुलना में बेहतर और डिटेल्ड एंबिएंट लाइटिंग दी जाएगी, जो केबिन के माहौल को और ज्यादा प्रीमियम और अट्रैक्टिव बनाएगी।
इन सभी फीचर्स के साथ, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक एक बेहतरीन ऑप्शन बनकर उभरेगी, जो क्रेटा के ICE मॉडल से ज्यादा अट्रैक्टिव और कैपेबल लगती है।
Updated on:
15 Jan 2025 06:05 pm
Published on:
14 Jan 2025 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
