18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर बजट है 10 लाख रुपये तो कीजिए थोड़ा इंतजार, जल्द भारत में लॉन्च होंगी ये बेहतरीन कारें

भारत में इस साल Maruti, Volkswagen, Toyota और Honda जैसी कंपनियों की 5 कारें जल्द लॉन्च होने वाली हैं। इन कारों की कीमत 10 लाख रुपये के अंदर ही है।

2 min read
Google source verification
Top 5 Cars

कारों का शौक किसे नहीं होगा और भारत में लोग ऐसी कारों को ज्यादा पसंद करते हैं, जिनकी कीमत भी बजट में होती है और उनके फीचर्स भी बेहतरीन होते हैं। आज हम आपको भारत में इसी साल लॉन्च होने वाली कुछ ऐसी कारों के बारे में बता रहे हैं, जिनमें बजट कीमत के साथ लग्जरी फीचर्स दिए जाएंगे।

मारुति सुजुकी सियाज Maruti Suzuki Ciaz
भारत में मारुति सुजुकी सियाज सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली सेडान कार है और इस कार को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया गया है। अब इस कार को बहुत से नए बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 8.10 लाख रुपये से 11.30 लाख रुपये तक हो सकती है।

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा पेट्रोल Maruti Vitara Brezza Petrol
मारुति सुजुकी की बेहतरीन कार विटारा ब्रेजा अब पेट्रोल वेरिएंट में भी लॉन्च की जाएगी। इस कार को इसी साल लॉन्च किया जा सकता है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7 से 10 लाख रुपये तक हो सकती है।

फॉक्सवैगन पोलो Volkswagen Polo
फॉक्सवैगन अपनी बेहतरीन कार पोलो को नए बदलावों के साथ लॉन्च करने वाली है। इस कार को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत 8 लाख रुपये से 10 लाख रुपये तक हो सकती है।

टोयोटा यारिस Toyota Yaris
टोयोटा अपनी नई कार यारिस को इसी साल लॉन्च कर सकती है। इस कार का इंतजार भारत में लंबे समय से किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, ये कार बेहतरीन फीचर्स से लैस है। इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 9.5 लाख रुपये से 13.5 लाख रुपये हो सकती है।

होंडा जैज Honda Jazz
दुनिया की जानी-मानी कार निर्माता कंपनी होंडा अपनी बेहतरीन कार जैज का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। अब कंपनी अपनी इस पसंदीदा कार को बहुत से बदलावों के साथ अगले साल तक लॉन्च करेगी। बाजार में इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 6.20 लाख रुपये से 9.70 लाख रुपये तक हो सकती है।