script3 लाख भारतीयों की पहली पसंद बनी Toyota की ये SUV, कंपनी जल्द लॉन्च कर सकती है हाइब्रिड वर्जन! | Toyota Fortuner Hits 3 Lakh Sales Hybrid Coming Soon | Patrika News
ऑटोमोबाइल

3 लाख भारतीयों की पहली पसंद बनी Toyota की ये SUV, कंपनी जल्द लॉन्च कर सकती है हाइब्रिड वर्जन!

Toyota Fortuner ने भारत में 3 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। शानदार पावर, प्रीमियम फीचर्स और दमदार रोड प्रेजेंस के चलते यह SUV हर किसी की पसंद बनी हुई है। अब कंपनी जल्द ला सकती है इसका हाइब्रिड वर्जन। पूरी जानकारी पढ़ें।

भारतMay 26, 2025 / 04:51 pm

Rahul Yadav

Toyota Fortuner surpasses 3 lakh sales, Toyota Fortuner 3 lakh sale, toyota fortuner sales, toyota fortuner price, toyota fortuner variants,

Toyota Fortuner (Toyota India)

Toyota Fortuner जिसे भारत में प्रीमियम और पावरफुल SUV के रूप में जाना जाता है, ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। कंपनी ने घोषणा की है कि भारत में फॉर्च्यूनर की कुल बिक्री 3 लाख यूनिट्स को पार कर गई है। साल 2009 में लॉन्च हुई यह फुल-साइज SUV अपनी दमदार रोड प्रेजेंस, रग्ड लुक और शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमताओं के लिए जानी जाती है।

Legender ने बढ़ाया फॉर्च्यूनर का प्रीमियम चार्म

2021 में लॉन्च हुई Toyota Fortuner Legender ने फॉर्च्यूनर की पॉपुलैरिटी को एक नया मुकाम दिया। इसमें ड्यूल-टोन स्टाइलिंग, सिक्वेंशियल LED टर्न इंडिकेटर्स, वायरलेस चार्जिंग और JBL के 11-स्पीकर साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं जो इसे प्रीमियम सेगमेंट में और खास बनाते हैं।

पावरफुल डीजल इंजन से लैस

फिलहाल भारतीय बाजार में (Toyota Fortuner Price in India) फॉर्च्यूनर 2.8 लीटर टर्बो डीजल इंजन के साथ आती है जो 201bhp की ताकत और 500Nm का टॉर्क देती है। इसकी 4×4 क्षमताएं इसे ऑफ-रोडिंग के शौकीनों के लिए परफेक्ट बनाती हैं।

क्या जल्द लॉन्च होगा Fortuner Hybrid वर्जन?

टोयोटा भारत में Fortuner का हाइब्रिड वर्जन लाने की तैयारी में है। इसे एक माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ लॉन्च किया जा सकता है जिसमें 2.8 लीटर डीजल इंजन के साथ 48V बैटरी और ISG (इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर) शामिल होगा।
यह हाइब्रिड सेटअप अतिरिक्त 16bhp पावर और 42Nm टॉर्क के साथ बेहतर थ्रॉटल रिस्पॉन्स और स्मूथ स्टार्ट-स्टॉप ट्रांजिशन देता है। रिपोर्ट्स की मानें तो नया Fortuner Hybrid वर्जन करीब 5% ज्यादा माइलेज भी देगा।
हालांकि टोयोटा इंडिया की ओर से इसकी लॉन्च डेट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि इसे अगले कुछ महीनों में पेश किया जा सकता है।

यह भी पढ़ेंNew TVS Jupiter 125 जल्द होगी लॉन्च, जानिए क्या होंगे नए फीचर्स और बदलाव

2025 में भारत में आएगी टोयोटा की पहली इलेक्ट्रिक SUV

टोयोटा सिर्फ हाइब्रिड टेक्नोलॉजी पर ही नहीं, बल्कि पूरी तरह इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर भी तेजी से काम कर रही है। 2025 के अंत तक कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV Toyota Urban Cruiser EV को भारत में लॉन्च कर सकती है।
यह SUV दरअसल मारुति की e-Vitara का रीबैज वर्जन होगी, जिसे सितंबर 2025 में लॉन्च किया जाना है। टोयोटा की यह EV दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ आएगी और इसका हाई-एंड वेरिएंट 500KM+ रेंज देने में सक्षम होगा।

Hindi News / Automobile / 3 लाख भारतीयों की पहली पसंद बनी Toyota की ये SUV, कंपनी जल्द लॉन्च कर सकती है हाइब्रिड वर्जन!

ट्रेंडिंग वीडियो