
New TVS Jupiter 125 (Image Source: TVS Motor)
New TVS Jupiter 125: TVS मोटर कंपनी जल्द ही अपनी पॉपुलर स्कूटर Jupiter 125 का नया मॉडल बाजार में उतारने वाली है। कंपनी ने हाल ही में इसका पहला टीजर वीडियो जारी किया है जिससे स्कूटर के कुछ अपडेट्स की जानकारी सामने आई है। तो चलिए जानते हैं इस नए मॉडल में क्या कुछ खास मिलने वाला है।
नए टीजर में Jupiter 125 के रियर सेक्शन की झलक दिखाई गई है, जिसमें स्कूटर की टेललाइट को नया डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा पीछे बैठने वाले के लिए सिंगल पीस ग्रैब रेल दी गई है। टीजर में जो मॉडल दिखाया गया है वह कॉपर कलर में है जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नए कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे।
डिजाइन में कुछ बदलावों के साथ इसमें कुछ फीचर्स को भी अपग्रेड किया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें अब हॉरिजॉन्टल LED DRLs, LED टर्न इंडिकेटर और नया LED टेललैंप मिलेगा। साथ ही मौजूदा डिजिटल TFT डिस्प्ले की जगह अब TVS का SmartXonnect फीचर वाला नया डिजिटल क्लस्टर मिल सकता है।
जैसे पुराने मॉडल में फ्रंट फ्यूल फिलर कैप, 12-इंच व्हील, बड़ा अंडरसीट स्टोरेज और फ्रंट डिस्क ब्रेक मिलता है, वैसा ही सेटअप नए मॉडल में भी जारी रहने की संभावना है।
नए मॉडल में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया जाएगा। यह स्कूटर पहले की तरह 125cc के सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आएगा जो लगभग 8bhp की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें CVT गियरबॉक्स मिलेगा और TVS का iGo Assist फीचर भी शामिल रहेगा।
TVS ने अब तक लॉन्च की आधिकारिक तारीख नहीं बताई है लेकिन माना जा रहा है कि इसे 2025 के फेस्टिव सीजन से पहले शोरूम्स में लाया जा सकता है।
नया TVS Jupiter 125 लॉन्च के बाद सीधे Suzuki Access 125, Yamaha Fascino 125, Honda Activa 125 और Hero Destini 125 जैसी पॉपुलर स्कूटर्स से मुकाबला करेगा। ये सभी स्कूटर्स 125cc सेगमेंट में पहले से मौजूद हैं।
फिलहाल TVS Jupiter 125 की कीमत 80,640 रुपये से 91,821 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। नए फीचर्स और डिजाइन अपडेट्स को देखते हुए कीमत में हल्का इजाफा हो सकता है।
Updated on:
26 May 2025 09:44 pm
Published on:
26 May 2025 03:56 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
