
जानी मानी आॅटो कंपनी टोयोटा ने अपनी बहुप्रतिक्षित एमपीवी 2016 इनोवा क्रिस्टल लाॅन्च कर दी है।
मुंबर्इ में इसके बेस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 13.84 लाख आैर टाॅप माॅडल की कीमत 20.78 लाख रुपए रखी गर्इ है। पिछले माॅडल से कंपेयर करें तो नर्इ इनोवा 4.20 लाख रुपए महंगी होगी।
नर्इ इनोवा 2.4 लीटर जीडी डीजल आैर 2.8 लीटर जीडी डीजल इंजन वेरिएंट में उपलब्ध होंगी। जहां पहला वर्जन 150 bhp पाॅवर आैर 343 Nm टाॅर्क प्रदान करेगा वहीं दूसरा वर्जन 174 bhp पाॅवर आैर 360 Nm टाॅर्क प्रदान करेगा।
नर्इ इनोवा में फाइव स्पीड मेनुअल आैर सिक्स स्पीड आॅटोमेटिक गियर युनिट होंगी। इसका इंजन इको, नाॅर्मल आैर स्पोर्ट तीन मोड्स पर चलेगा।
नर्इ इनोवा छह कलर में उपलब्ध होगी। सुरक्षा के लिए यह कार तीन एयरबैग्स, एबीएस, र्इबीडी जैसे अत्याधुनिक फीचर्स से लैस है। टाॅप एंड माॅडल में वीएससी, साइड आैर कर्टेन बैग्स व हिल असिस्ट भी मौजूद हैं।
Published on:
02 May 2016 08:59 pm
बड़ी खबरें
View Allऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
