15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आपने देखी है हरी, नीली या काली नंबर प्लेट? जानिए इन रंगों के पीछे का राज

Types of Number Plates in India: भारत में सिर्फ सफेद या पीली नहीं, बल्कि हरी, नीली, काली और लाल रंग की नंबर प्लेट्स भी होती हैं। जानिए इन नंबर प्लेट्स के रंगों के पीछे का मतलब और किस गाड़ी पर लगती है कौन-सी प्लेट?

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Apr 14, 2025

Types of number plates in India

Types of number plates in India

Types of number plates in India: भारत में हर वाहन की एक पहचान होती है और वह पहचान उसकी नंबर प्लेट के जरिए तय की जाती है। आमतौर पर हमें सफेद या पीली नंबर प्लेट सड़क पर दिखती है, लेकिन वास्तव में कई तरह की नंबर प्लेट्स होती हैं, जिनका अपना अलग उपयोग और महत्व है। सड़क परिवहन मंत्रालय के तय नियमों के अनुसार हर वाहन पर नंबर प्लेट लगाना जरूरी है। आइए जानते हैं भारत में इस्तेमाल होने वाली अलग-अलग प्रकार की नंबर प्लेट्स और उनके मतलब के बारे में।

1. सफेद रंग की नंबर प्लेट

    इस नंबर प्लेट में सफेद बैकग्राउंड पर काले रंग के अक्षर होते हैं। यह नंबर प्लेट सिर्फ निजी (पर्सनल) वाहनों के लिए होती है जैसे कार, बाइक आदि। इन वाहनों का उपयोग सिर्फ व्यक्तिगत कार्यों के लिए किया जा सकता है। अगर इस तरह की गाड़ी को व्यावसायिक कार्य में इस्तेमाल करते पकड़ा गया, तो जुर्माना लग सकता है।

    2. पीले रंग की नंबर प्लेट

      पीले बैकग्राउंड पर काले अक्षरों वाली यह प्लेट उन वाहनों पर लगती है जो व्यावसायिक उद्देश्यों से चलते हैं। जैसे टैक्सी, ऑटो, ट्रक, बस आदि। इन वाहनों को चलाने के लिए कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य होता है और इन पर टैक्स स्ट्रक्चर भी अलग होता है।

      3. हरे रंग की नंबर प्लेट

        इलेक्ट्रिक वाहनों को पहचान देने के लिए हरे रंग की प्लेट्स बनाई गई हैं। निजी ईवी में हरे बैकग्राउंड पर सफेद अक्षर होते हैं, जबकि कमर्शियल ईवी में पीले अक्षर होते हैं। सरकार ने इन प्लेट्स को पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से लागू किया है।

        ये भी पढ़ें-Car/Bike Tyre Pressure in Summer: गर्मियों में बढ़ सकता है टायर फटने का खतरा, जानिए कितना होना चाहिए सही टायर प्रेशर?

        4. काले रंग की नंबर प्लेट

          काली नंबर प्लेट पर पीले अक्षर दिखाई देते हैं। यह आमतौर पर रेंट पर चलने वाली कारों पर होती है, जिन्हें कोई भी व्यक्ति किराए पर लेकर खुद चला सकता है। इन गाड़ियों के लिए ड्राइवर को कमर्शियल लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है।

          5. नीले रंग की नंबर प्लेट

            नीले और सफेद अक्षर वाली यह प्लेट विदेशी दूतावासों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों की गाड़ियों के लिए होती है। इसमें देश का कोड और "DC" (Diplomatic Corps), "CC" (Consular Corps), या "UN" लिखा होता है।

            6. लाल रंग की नंबर प्लेट

              इसका इस्तेमाल नए वाहनों के लिए किया जाता है, जिनका स्थायी पंजीकरण अभी नहीं हुआ होता है। सफेद अक्षर वाली यह लाल प्लेट अस्थायी रजिस्ट्रेशन को दर्शाती है और आमतौर पर इसकी वैधता 1 महीने तक होती है।

              7. विशेष लाल नंबर प्लेट और भारत का प्रतीक

                राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और राज्यपाल जैसे उच्च पदों पर कार्यरत लोगों की गाड़ियों पर लाल रंग की खास नंबर प्लेट होती है, जिस पर भारत का राष्ट्रीय प्रतीक (Ashoka Emblem) बना होता है। यह गाड़ियां सरकारी सम्मान का प्रतीक होती हैं।

                ये भी पढ़ें- अब नहीं लगेंगे आपकी Car पर स्क्रैच, बस एक बार कराएं ये प्रोटेक्शन ट्रीटमेंट और जिंदगी भर की छुट्टी!

                8. ऊपर की ओर तीर वाली प्लेट

                  सेना के वाहनों में काले रंग की नंबर प्लेट होती है जिस पर सफेद अक्षर होते हैं और एक ऊपर की ओर तीर का चिह्न भी होता है। ये वाहन रक्षा मंत्रालय के अधीन पंजीकृत होते हैं।