15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ के बाद अब अयोध्या धाम क्षेत्र में ‘टी-थर्ड ड्रोन कैमरा’ तैनात, शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल तैनात

सावन का पहला सोमवार कल है, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए ओर अयोध्या में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ ही जिले के प्रभारी मंत्री ने भी मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा किए।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, Ayodhya news, up police

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, श्रावण मास को लेकर होने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध

सावन मेले को लेकर अयोध्या में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए जा रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने मेले को 5 जोन और 20 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। इस बार श्रावण मास में निगरानी के लिए पहली बार 'टी-थर्ड ड्रोन कैमरा' तैनात किया गया है। यह अत्याधुनिक ड्रोन एक ऊंचाई पर स्थिर रहकर विस्तृत क्षेत्र की स्पष्ट तस्वीरें सीधे कंट्रोल रूम को भेजने में सक्षम है। इसका उपयोग इससे पहले प्रयागराज के महाकुंभ में सफलता से किया गया था। अब अयोध्या में भी इसे सक्रिय किया गया है।

प्रमुख स्थलों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे

अयोध्या के प्रमुख स्थलों पर निगरानी के लिए CCTV कैमरे लगाए गए हैं और विशेष रूप से पहले सोमवार को शिव भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की जा रही है। ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान भी तैयार, भारी वाहनों को मेला क्षेत्र से पहले ही डायवर्ट कर दिया जाएगा।

प्रभारी मंत्री, DM, SSP ने मुख्य मंदिरों का किया निरीक्षण

DM निखिल टीकाराम फुंडे, SSP डॉ. गौरव ग्रोवर और नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने नागेश्वरनाथ मंदिर, राम की पैड़ी, मणि पर्वत आदि स्थलों का निरीक्षण किया ,इस दौरान मेला क्षेत्र की सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जल व्यवस्था और सुरक्षा की रणनीति पर अधिकारियों से चर्चा की गई। जिले के प्रभारी मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने भी मेले की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग