15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya: अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बनेगा 2.5 KM लंबा नया कॉरिडोर, जानिए इसकी विशेषता

Ayodhya News: अयोध्या राम नगरी में प्रयागराज महाकुंभ से श्रद्धालुओं की भीड़ अयोध्या लौट रही है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन एक सप्ताह से पसीना बहा रहा है। भविष्य में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राम जन्मभूमि पथ की तर्ज पर 75.67 करोड़ की लागत से नया कॉरिडोर बनाया जाएगा। जानिए इसकी विशेषता।

2 min read
Google source verification
Ayodhya

अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़

Ayodhya News: अयोध्या में गणतंत्र दिवस के 2 दिन पहले से आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। कुंभ नगरी से लौटकर एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु रामलला का दर्शन कर चुके हैं। अयोध्या में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने नया एक्शन प्लान तैयार किया है। श्रद्धालुओं को आसानी से रामलला का दर्शन हो सके। इसके लिए राम पथ की तर्ज पर अयोध्या में 75.67 करोड़ की लागत से नया कॉरिडोर बनाया जाएगा इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है। मंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा।

Ayodhya News: अयोध्या में इस समय महाकुंभ से लौटकर करीब 5 लाख श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन को पसीना बहाना पड़ रहा है। अयोध्या के गली कूचे में ऐसी कोई जगह बची नहीं है। जहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु जमे ना हो। मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अयोध्या पहुंच गई। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए राम पथ पर बेरी केटिंग की गई। श्रद्धालुओं को टेढ़ी बाजार के पीछे वाले रास्ते से राम पथ भेजा गया।

प्रशासन ने तैयार किया प्लान

अयोध्या में भविष्य में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने पूरा प्लान तैयार किया है। अब रामजन्मभूमि पथ की तर्ज पर ही 75़ 67 करोड़ की लागत से 2़. 5 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बनाया जाएगा। इस कॉरिडोर का प्रयोग राममंदिर के दर्शनार्थियों के लिए किया जाएगा। प्रशासन ने टेढ़ी बाजार से कतरा अशरफी भवन होते हुए डाकखाना तिराहे तक करीब ढाई किलोमीटर लंबा नया कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसकी चौड़ाई 7 मीटर होगी। इसके साथ ही हनुमानगढ़ी कनक भवन तक जाने वाली सड़क को व्यवस्थित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:Panchayat By-Election: त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव की अधिसूचना जारी, जानिए नामांकन से मतगणना तक की पूरी डिटेल

नया कॉरिडोर का निर्माण होने से अयोध्या को जाम से मुक्ति मिलने की संभावना

अयोध्या प्रशासन के मुताबिक राम मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नया प्लान बनाया जा रहा है। रामकोट इलाके को कॉरीडोर के जरिये भीड़ व जाम से मुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे श्रद्धालु राममंदिर में प्रवेश करेंगे। दर्शन के बाद निकल जाएंगे। कई रास्ते होने से भीड़ स्थिर नहीं होगी। पूरी अयोध्या में यातायात प्रभावित नहीं होगा।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग