21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरा हो जाएगा अयोध्या का एयरपोर्ट, इस महीने से शुरू हो जाएंगी हवाई यात्राएं

जनवरी 2023 में अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इससे पहले ही अयोध्या में बन रहे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से हवाएं उड़ाने भरने लगेंगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Ayodhya airport will be completed before Ram temple pran pratishtha

भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या एयरपोर्ट शुरू हो जाएगा।

अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर का निर्माण जोरों- शोरों से चल रहा है। इसी के साथ ही अयोध्या में तमाम विकास कार्यों की योजनाओं को तेजी से पूरा किया जा रहा है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसे ध्यान में रखते हुए अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण हो रहा है।

जनवरी महीने में भव्य श्रीराम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम है। इससे पहले दिसंबर महीने तक अयोध्या में हवाई उड़ाने भरने लगेंगी। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का काम 85 प्रतिशत से अधिक पूरा हो चुका है।

यह भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण में अब तक खर्च हुए 900 करोड़ रुपये, मंदिर ट्रस्ट के खातों में अभी भी 3,000 करोड़ रुपये जमा
दिसंबर महीने से भरेंगी हवाई उड़ानें
श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण पर अयोध्या के जिलाधिकारी नितीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तेजी से काम चल रहा है। फेज वन के सभी कार्यों को दिसंबर 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसी साल में एयरपोर्ट पर एयरक्राफ्ट का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट को तीन फेजों में पूरा किया जाना है। इसके लिए परियोजना में सम्मिलित कुल 821 एकड़ भूमि का शतप्रतिशत कार्य पूर्ण कर एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंप दिया गया है। एयरपोर्ट के फेज–वन के 2200 मीटर लंबे और 45 मीटर चौड़े रनवे का कार्य शत–प्रतिशत पूरा है। भविष्य में रनवे को 3750 मी तक बढ़ाए जाने की योजना है। इसके लिए भी भूमि अधिग्रहित का काम पूरा कर लिया है।

यह भी पढ़ें: बद्रीनाथ धाम के ब्रह्म कपाल में सीएम योगी ने गुरुओं का किया पिंड दान, जय श्रीराम के उद्घोष से तीर्थयात्रियों ने किया स्वागत


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग