24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में पांच अगस्त को रत्न जडि़त पीले वस्त्र में नजर आएंगे रामलला

- मंदिर शिलान्यास के एक साल पूरे होने पर 5 अगस्त को होगी विशेष पूजा- लगेगा छप्पन भोग, ट्रस्ट ने शुरू की तैयारियां

2 min read
Google source verification
अयोध्या में पांच अगस्त को रत्न जडि़त पीले वस्त्र में नजर आएंगे रामलला

अयोध्या में पांच अगस्त को रत्न जडि़त पीले वस्त्र में नजर आएंगे रामलला

अयोध्या. अयोध्या में रामलला मंदिर निर्माण पूरे जोर शोर के साथ जारी है। उम्मीद है कि राम मंदिर समय से पूरा हो जाएगा। पांच अगस्त 2021 को मंदिर निर्माण के लिए शिला पूजन कर मंदिर की आधारशिला रखने का एक वर्ष पूरा हो रहा है। इसको लेकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट बेहद उत्साहित है। वह पांच अगस्त के लिए कुछ खास तैयारियां कर रहा है। जिस जगह पर भूमिपूजन हुआ था वहां विशेष पूजा पाठ और अनुष्ठान किया जाएगा। रामलला को पीले वस्त्र धारण कराए जाएंगे और छप्पन भोग से भगवान को भोग चढ़ाया जाएगा।

खुशखबरी, वर्ष 2023 तक खुल जाएंगे अयोध्या में राम मंदिर के द्वार

सालभर पूरे होने पर साधु संत और भक्त खुश :- 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए शिला पूजन कर मंदिर की आधारशिला रखी थी। आने वाले पांच अगस्त को एक वर्ष पूरा हो जाएगा। पुरानी यादों में डूब कर रामलला के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास महाराज बताते हैं कि, उन्होंने रामलला को टाट में भोग लगाया है कई बार वो भोग लगाते वक्त रो पड़ते थे कि आखिर कब भगवान अपने मंदिर में विराजमान होंगे। सदियों के इंतजार के बाद आखिरकार पिछले साल पीएम मोदी ने मंदिर का शिलान्यास किया। और रामलला को राम जन्मभूमि परिसर में अस्थायी मंदिर में स्थापित कर दिया गया है। मंदिर शिलान्यास के सालभर पूरे होने पर साधु संत और भक्त खुशी से झूम रहे हैं।

रत्नजड़ित पीले रंग के वस्त्र धारण करेंगे रामलला :- बताया जा रहा है कि तैयारियां पूरे जोर पर है। रामलला के लिए ख़ास पोशाक के ऑर्डर दे दिए गए हैं। रामलला दिन के हिसाब से वस्त्र धारण करते हैं। पांच अगस्त को गुरुवार का दिन होने के वजह से भगवान राम को पीले रंग के वस्त्र धारण करवाए जाएंगे। वस्त्र में नवरत्न जड़े होंगे। भगवान रामचंद्र को छप्पन भोग लगेंगे। साथ ही इस अवसर पर भगवान राम के भव्य मंदिर के लिए स्वर्ण पत्र चौखट का आर्डर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त राम जन्मभूमि पर कलश स्थापना, हवन पूजा पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग