20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में 28 सितम्बर को होगा लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन, विशाल वीणा रहेगी आकर्षण का केंद्र

Lata Mangeshkar Chowk सुर सम्राज्ञी लता मंगेश्कर की बुधवार 28 सितम्बर को 93वीं जयंती के अवसर पर रामलला की जन्म्स्थली पर अयोध्या में उनकी याद में स्मृति चौक का लोकार्पण किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली लोकार्पण समारोह से जुड़ेंगे जबकि अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ चौराहे का लोकार्पण करेंगे।  

2 min read
Google source verification
अयोध्या में 28 सितम्बर को होगा लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन, विशाल वीणा रहेगी आकर्षण का केंद्र

अयोध्या में 28 सितम्बर को होगा लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन, विशाल वीणा रहेगी आकर्षण का केंद्र

सुर सम्राज्ञी लता मंगेश्कर की बुधवार 28 सितम्बर को 93वीं जयंती के अवसर पर रामलला की जन्म्स्थली पर अयोध्या में उनकी याद में स्मृति चौक का लोकार्पण किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली लोकार्पण समारोह से जुड़ेंगे जबकि अयोध्या में सीएम योगी आदित्यनाथ चौराहे का लोकार्पण करेंगे। सरयू नदी तट पर स्थित नया घाट में स्मृति चौक बनाया गया है। इस स्मृति चौक को बनाने में करीब 7.9 करोड़ रुपए की लागत आई है। इसका नाम लता मंगेशकर चौक रखा गया है। इस चौक का मुख्य आकर्षण यह लगने वाला विशाल भारतीय संगीत वाद्ययंत्र वीणा है। वीणा हर व्यक्ति का मन मोह लेगी। इस समारोह में लता के भतीजे आदिनाथ मंगेशकर व बहू कृष्णा भी आ रहे हैं।

लघु फिल्म दिखाई जाएगी

लोकार्पण समारोह सुबह 10.50 बजे शुरू होकर अपराह्न 12.25 तक चलेगा। लता मंगेशकर चौक का लोकार्पण सीएम योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति जी किशन रेड्डी करेंगे। इसके बाद सभी अतिथि रामकथा पार्क पहुंचेंगे। जहां लता मंगेशकर को श्रद्धा सुमन अर्पित की जाएगी। रामकथा पार्क में प्रख्यात गायिका सावनी रविंद्र लता के भजनों को पेश करेंगी। इसअवसर पर लता मंगेश्कर चौक निर्माण पर बनी एक लघु फिल्म दिखाई जाएगी।

यह भी पढ़े - खुशखबर, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का 40 फीसद कार्य पूरा

पीएम मोदी का वीडियो संदेश भी होगा प्रसारित

इस अवसर पर अयोध्या शोध संस्थान से प्रकाशित ग्लोबल इंसाइक्लोपीडिया ऑफ रामायण की 11 पुस्तकों का विमोचन भी किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी का वीडियो संदेश भी प्रसारित किया जाएगा। समारोह में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास व प्रदेश सरकार के संस्कृति एवं पयर्टन मंत्री जयवीर सिंह सहित संत.धर्माचार्य भी मौजूद रहेंगे। डीएम नितीश कुमार व विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विशाल सिंह कार्यक्रम को सफल बनाने में मुस्तैदी से जुटे हैं।

यह भी पढ़े - अयोध्या में एयरपोर्ट के लिए किसान नहीं दे रहे जमीन, अब सरकार जबरन लेगी 25 एकड़ जमीन

लता मंगेशकर चौक मुख्य आकर्षण है वीणा

लता मंगेशकर चौक का मुख्य आकर्षण भारतीय संगीत वाद्य यंत्र वीणा है। वीणा का वजन 14 टन, लंबाई 40 फुट और ऊंचाई 12 मीटर है। यह चौक के आकर्षण का बड़ा केंद्र होगा। क्योंकि यह देश का पहला स्थान होगा जहां इतना विशाल संगीत वाद्ययंत्र स्थापित किया गया है। विशाल आकार की वीणा पद्मश्री सम्मानित राम सुतार ने दो महीने में बनाया।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग