अयोध्या में बन रही मस्जिद का नाम होगा 'मुहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद, एआईआरएम ने लिया फैसला
अयोध्याPublished: Oct 12, 2023 08:42:20 pm
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में पुरानी बाबरी मस्जिद की जगह धन्नीपुर में नई मस्जिद बन रही है। इस मस्जिद का नाम 'मुहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद' रखा जाएगा।


मोहम्मद पैगंबर के नाम पर अयोध्या की मस्जिद का नाम होगा।
देश की सभी मस्जिदों के संगठन ऑल इंडिया राबता-ए-मस्जिद (एआईआरएम) ने उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के धन्नीपुर में प्रस्तावित मस्जिद का नाम पैगंबर के नाम पर 'मुहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद' रखने का फैसला किया है।