7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ayodhya News: श्रद्धालुओं से खचाखच भरी अयोध्या दो श्रद्धालुओं की मौत, सभी रास्ते किए गए बंद

Ayodhya News: प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ अयोध्या पहुंच गई है। गणतंत्र दिवस से अब तक करीब 25 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। बसंत पंचमी और मौनी अमावस्या पर भीड़ और बढ़ाने का अनुमान है। भीड़ नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने फिलहाल कुछ समय के लिए सभी रास्ते बंद कर दिए हैं।

2 min read
Google source verification
Ayodhya News

अयोध्या राम पथ पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Ayodhya News: प्रयागराज से महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बीते दो दिनों से अयोध्या पहुंच रही थी। करीब 25 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने का अनुमान है। श्रद्धालुओं के भारी संख्या में पहुंचने से अयोध्या की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने सभी रास्ते बंद कर दिए है।

Ayodhya News: अयोध्या में 26 जनवरी से ही श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया। अनुमान की मुताबिक गणतंत्र दिवस पर 15 लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच गए। सोमवार को एक महिला अचेत होकर गिर पड़ी। पुलिस ने उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महिला की पहचान हरियाणा के सोनीपत की रहने वाली विमल 60 वर्ष के रूप में हुई। जबकि मृतक एक पुरुष की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो पाई थी।

हार्ट अटैक से दो श्रद्धालुओं की मौत

अयोध्या श्री राम अस्पताल प्रशासन के मुताबिक एक महिला और एक पुरुष की मौत अस्पताल लाने से पहले हो चुकी थी। महिला की पहचान तो हो गई लेकिन पुरुष की पहचान नहीं हो पाई। मृत्यु का कारण हार्ट अटैक माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार महिला और पुरुष की मौत भीड़ के दबाव से नहीं बल्कि हृदय गति रूप जाने के कारण हुई है।

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची अयोध्या

राम मंदिर को देखते हुए सरकार ने अयोध्या में सड़कों का चौड़ीकरण कराया। दिल्ली के कर्तव्य पथ की तरह अयोध्या में करोड़ों की लागत से रामपथ का निर्माण कराया गया। लेकिन संभावना से परे भीड़ पहुंचने के बाद रामपथ भी फुल हो गया। इसके अलावा राममंदिर को जाने वाला मार्ग जन्मभूमि पथ व हनुमानगढ़ी को जाने वाला भक्तिपथ और धर्मपथ पर श्रद्धालुओं का रेला उमड़ता जा रहा है। अयोध्या की सभी गालियां श्रद्धालुओं से पटी पड़ी हैं।

यह भी पढ़ें:School Holiday: यूपी के इस जिले में 5 फरवरी तक कक्षा 1 से 12 तक सभी विद्यालय बंद, डीएम ने जारी किया आदेश

अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए आला अधिकारियों ने भी मोर्चा संभाल लिया है। कमिश्नर गौरव दयाल, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम चंद्र विजय सिंह, एसएसपी राजकरण नय्यर मेला क्षेत्र में जुटे हैं।

मौनी अमावस्या को लेकर प्रशासन ने की बड़ी तैयारी, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

भीड़ नियंत्रण के लिए सीमा सुरक्षा बल के जवानों को भी लगा दिया गया है। आईजी ने कहा कि राम मंदिर और हनुमानगढ़ी पर सुचारू रूप से दर्शन-पूजन चल रहा है। भीड़ नियंत्रण के लिए डायवर्जन किया गया। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने कहा कि मौनी अमावस्या पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या आने की है संभावना है। उसको लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट तैनाती की जाएगी।