18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामभक्तों के लिए खुशखबरी, अब विदेश से भी राम मंदिर में कर सकेंगे सहयोग, सामने आया बैंक अकाउंट

Ram Mandir: विदेशी स्रोतों से प्राप्त होने वाला कोई भी स्वैच्छिक योगदान केवल भारतीय स्टेट बैंक की 11 संसद मार्ग नई दिल्ली-110001, स्थित मुख्य शाखा के खाता संख्या 42162875158 में ही स्वीकार होगा। अन्य किसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की अन्य किसी शाखा में भेजा गया धन स्वीकार नहीं किया जाएगा।  

less than 1 minute read
Google source verification
ayodhya ram mandir foreign Ram devotee will be able to send donations from abroad

अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए विदेशों में रह रहे लोग भी अब दान कर सकेंगे।

Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के लिए विदेशों में रह रहे लोग भी दान कर सकेंगे। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को एफसीआरए लाइसेंस की मंजूरी दे दी है। अब ट्रस्ट देश से बाहर रह रहे लोगों से दान स्वीकार कर सकेगा। गृह मंत्रालय की विदेश डेस्क की ओर से बुधवार को इस संबंध में मंजूरी प्रदान की गई। ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर बताया, 'गृह मंत्रालय के एफसीआरए सेक्शन ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पंजीकरण को मंजूर कर लिया है। अब विदेशों से स्वैच्छिक दान को स्वीकार किया जा सकेगा।'

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि किसी भी ट्रस्ट को विदेशी चंदा लेने के लिए कम से कम 3 साल की ऑडिट रिपोर्ट गृह मंत्रालय में पेश करनी होती है। राम मंदिर ट्रस्ट ने फरवरी 2023 में अपने 3 साल पूरे कर लिए थे। उसके बाद 3 साल की ऑडिट रिपोर्ट तैयार कर जुलाई में आवेदन किया गया था। इसे गृह विभाग की ओर से अनुमति मिल चुकी है।

ये अड़चन हुई दूर

महासचिव ने आगे बताया कि बड़ी संख्या में विदेश में बैठे राम भक्त अक्सर मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण करने की इच्छा जताते थे, लेकिन इसके लिए ट्रस्ट के पास कानूनी मान्यता नहीं थी। अब यह अड़चन दूर हो गई है। विदेशी राम भक्त मंदिर निर्माण के लिए स्वैच्छिक निधि समर्पण कर सकते हैं।

सिर्फ इसी बैंक खाते में स्वीकार होगी विदेश से मदद

विदेशी स्रोतों से प्राप्त होने वाला कोई भी स्वैच्छिक योगदान केवल भारतीय स्टेट बैंक की 11 संसद मार्ग नई दिल्ली-110001, स्थित मुख्य शाखा के खाता संख्या 42162875158 में ही स्वीकार होगा। अन्य किसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक की अन्य किसी शाखा में भेजा गया धन स्वीकार नहीं किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग