
Lavanya Tripathi Engagement
Lavanya-Tej Engagement: साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने सितारे वरुण तेज (Varun Tej) अपनी सगाई की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में है। कल यानी शुक्रवार 9 जून को वरुण ने अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी से सगाई हैदराबाद में सगाई के बंधन में बंध गए। अब इस कपल का इंगेजमेंट कार्ड भी सामने आया है। जो खूब वायरल हो रहा है।
वायरल हुआ कपल का इंगेजमेंट कार्ड
दरअसल, सोशल मीडिया पर दोनों की सागई का कार्ड (Varun Tej Lavanya Tripathi engagement card) सामने आया है, जिसमें तारीख भी लिखी हुई है। बता दे, सगाई से एक दिन पहले दोनों का यह रिश्ता ऑफिशियल हो गया था। करीब 7 साल से वरुण और लावन्या त्रिपाठी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन कभी अपने इस रिश्ते को पब्लिक नहीं किया था। वहीं, दोनों ने शुक्रवार को सगाई की है। बता दें, लावण्या त्रिपाठी यूपी के अयोध्या की रहने वाली है और वरुण तेज साउथ के जानें-माने चेहरा है।
जानें कब करेंगे शादी
इसी के साथ इस कपल को लेकर खबर है कि वरुण तेज और लावण्या इस साल के अंत में शादी भी कर सकते है। कहा जाता है कि दोनों ने वर्ष 2017 में डेटिंग शुरू कर दी थी। वरुण तेज, चिरंजीवी के भतीजे और राम चरण के चचेरे भाई हैं। कोनिडेला नागेंद्र उर्फ नागा बाबू मेगास्टार चिरंजीवी और पवन कल्याण के भाई हैं। नागा बाबू, वरुण तेज के पिता हैं।
'मिस्टर' और 'अंतरिक्षम' में कर चुके है साथ काम
बता दें, वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी की जोड़ी फिल्म 'मिस्टर' और 'अंतरिक्षम 9000 KMPH' में नजर आ चुकी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की सगाई उनके घर या फिर हैदराबाद में ही किसी जगह पर हो सकती है। इस दौरान इस कपल के परिवार के लोग शामिल होगा।
Published on:
10 Jun 2023 11:18 am
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
