16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 करोड़ के घोटाले को लेकर अयोध्या कैंटोनमेंट बोर्ड के हेड क्वार्टर पर CBI की रेड, सपा नेता ने लगाया था आरोप

अयोध्या में सीबीआई ने कैंटोनमेंट बोर्ड के मुख्यालय पर छापेमारी की है। आरोप है विकास कार्यों के लिए आए फंड में बड़े पैमाने पर हेराफेरी हुआ है।

2 min read
Google source verification
CBI raid on Ayodhya Cantonment Board head quarter regarding Rs 25 crore scam

CBI Raid in Ayodhya: रामनगरी अयोध्या के कैंटोनमेंट बोर्ड पर गुरुवार सुबह केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की टीम ने छापेमारी की। सुबह 10 बजे के करीब दो गाड़ियों से सीबीआई की टीम अयोध्या के छावनी परिषद कैंटोनमेंट बोर्ड के ऑफिस पहुंची। इसकी सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। सीबीआई की टीम 25 करोड़ घोटाले के आरोप की जांच करने के लिए ऑफिस के दस्तावेज को खंगाल रही है।

मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने छावनी परिषद के कार्यालय के दोनों गेट पर ताला मार दिया है। परिसर के अंदर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है।

सपा नेता ने कैंटोनमेंट में घोटाले का लगाया था आरोप

सपा के पूर्व विधायक पवन पांडे ने कुछ दिन पहले प्रेस कांफ्रेस करके 25 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगाया था। ये आरोप कैंटोनमेंट में विकास कार्यों को लेकर किए गए टेंडर ओपन और टेंडर डालने का था। उनका कहना था कि टेंडर का एक ही कोड था। इस मामले को लेकर उच्चस्तरीय जांच की मांग की गई थी। इसके बाद गुरुवार को दो गाड़ियों से सीबीआई की टीम छावनी परिषद कार्यालय में छापेमारी करने पहुंची।

टेंडर संबंधित सभी दस्तावेजों को सीबीआई की टीम रही है खंगाल

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कैंटोनमेंट बोर्ड के कार्यालय में टेंडर संबंधित सभी दस्तावेजों को सीबीआई की टीम खंगाल रही है। छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम ने ऑफिस के गेट पर ताला लगा दिया था। अंदर मौजूद कुछ कर्मचारियों से भी सीबीआई की टीम ने पूछताछ भी की है।

यह भी पढ़ें: राम सेवकपुरम् में शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए सीएम योगी, बोले- अयोध्या धाम और तमिलनाडु का है एक विशेष रिश्ता

सपा नेता ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी मांग

समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक पवन पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भाजपा और ठेकेदारों की मिली भगत से कैंटोनमेंट बोर्ड के टेंडर में करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। सपा नेता ने इस टेंडर को निरस्त करने और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इस दौरान सपा के सांसद अवधेश प्रसाद भी मौजूद थे।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग