
SSP अयोध्या डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। SSP ने दस उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए नई तैनातियों के आदेश जारी किए हैं। इस फेरबदल से क्राइम कंट्रोल और दुरुस्त होगा।
SSP द्वारा जारी सूची के अनुसार, उपनिरीक्षक राहुल बाजपेई को कोतवाली नगर से स्थानांतरित कर कारागार चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, कमलेश कुमार को औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।चित्रेश प्रताप सिंह, जो पूर्व में कोतवाली बीकापुर में तैनात थे, अब देवगांव चौकी प्रभारी बनाए गए हैं। शेखर नाथ सिंह को रायगंज चौकी की कमान दी गई है। वीरेंद्र पाल, जो रायगंज चौकी प्रभारी थे, को अब पूरा बाजार चौकी प्रभारी के रूप में नई तैनाती मिली है।अभिषेक सिंह, जो कोतवाली नगर में तैनात थे, को नयागंज चौकी प्रभारी बनाया गया है। धर्मेंद्र सिंह, जो पहले रामपुर भगन चौकी प्रभारी थे, अब रामनगर चौकी प्रभारी होंगे। उनकी जगह देवेंद्र कुमार चौधरी को रामपुर भगन चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।इसी तरह जयप्रकाश अवस्थी, जो पहले लक्ष्मण घाट चौकी प्रभारी थे, अब नवीन मंडी चौकी प्रभारी बनाए गए हैं। जबकि रोहित पांडे, जो थाना कैंट में कार्यरत थे, को लक्ष्मण घाट चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है।
SSP डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने सभी उपनिरीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि वे तत्काल प्रभाव से अपने-अपने कार्यभार ग्रहण करें और कार्य की गंभीरता को समझें। थाने पर आने वाले फरियादियों के साथ उचित व्यवहार कर उनकी समस्याओं का निस्तारण करें।
Published on:
08 Jun 2025 04:53 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
