scriptअयोध्या में सीएम योगी, लोकसभा चुनाव की हार के बाद पहली बार हुआ आगमन | Patrika News
अयोध्या

अयोध्या में सीएम योगी, लोकसभा चुनाव की हार के बाद पहली बार हुआ आगमन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने यहां हनुमानगढ़ी पहुंच कर हनुमान जी का और राम मंदिर में रामलला के दर्शन पूजन किए। सीएम योगी अपने दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को अयोध्या पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर से रामकथा पार्क स्थित हेलीपैड पर उतरे तो वहां अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।

अयोध्याAug 06, 2024 / 06:17 pm

anoop shukla

लोकसभा चुनाव में अयोध्या सीट हारने के बाद सीएम योगी पहली बार अयोध्या पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमानगढ़ी का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद वह राम मंदिर पहुंचे और रामलला के दर्शन किए। करीब 20 मिनट तक निर्माण कार्यों का जायजा लेने के बाद योगी कमिश्नर ऑफिस के लिए गए हैं। हाल में अयोध्या गैंगरेप कांड को उन्होंने सदन में उठाया। आरोपी के बेकरी पर बुलडोजर एक्शन हो चुका है। योगी कल (7 अगस्त) राम मंदिर आंदोलन के महानायक परमहंस रामचंद्र दास को श्रद्धांजलि देने दिगंबर अखाड़ा जाएंगे।

हनुमानगढ़ी से निकलने के बाद सीएम सीधे पहुंचे राम मंदिर

हनुमानगढ़ी से निकलने के बाद योगी सीधे राम मंदिर पहुंचे। यहां करीब 20 मिनट रहे। फर्स्ट फ्लोर के निर्माणों को देखा। मौजूद इंजीनियर से 5 मिनट बातचीत की। राम मंदिर में दर्शन किए। राम प्रतिमा के सामने दंडवत प्रणाम किए।इसके बाद अयोध्या के प्रशासन और पुलिस अफसरों के साथ कुछ देर तक बातचीत की। अब उनकी गाड़ियों का काफिला कमिश्नर ऑफिस (फैजाबाद) की तरफ जा रहा है।चुनाव के बाद यह पहला मौका है, जब योगी आदित्यनाथ 2 दिन अयोध्या में रहने वाले हैं। वह प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अयोध्या में चल रहे डेवलपमेंट की समीक्षा करेंगे। बता दें कि अयोध्या में 32 हजार करोड़ के 200 से ज्यादा प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है।अयोध्या के निर्माण प्रोजेक्ट की समीक्षा के बाद वह भक्ति पथ का भी दौरा कर सकते हैं। वह राम की पैड़ी पर चल रहे स्टेडियम देखने जाएंगे। सरयू अतिथि गृह में संतों से मुलाकात करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे।

Hindi News/ Ayodhya / अयोध्या में सीएम योगी, लोकसभा चुनाव की हार के बाद पहली बार हुआ आगमन

ट्रेंडिंग वीडियो