15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिश्वत लेने के बाद भी चौकी प्रभारी ने नहीं किया काम…SSP की जांच में मिला दोषी, कर दिया गया लाइन हाजिर

अयोध्या में पुलिस महकमे से हैरान करने वाली खबर है, यहां एक पीड़ित ने आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी ने उससे तीस हजार रुपए रिश्वत लेने के बाद भी उसका काम नहीं किया। जब SSP से इस बात की शिकायत की गई तो उन्होंने जांच बिठाई।

less than 1 minute read
Google source verification
Up news, police news, Ayodhya police

फोटो सोर्स: सोशल मीडिया, अयोध्या SSP की कड़ी कारवाई, रिश्वत लेने वाला चौकी इंचार्ज लाइन हाजिर

अयोध्या जिले में अपराधियों के साथ ही भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर भी कप्तान की कारवाई जारी है। ताजा मामला तारुन थाना क्षेत्र के गयासपुर चौकी प्रभारी रहे सब इंस्पेक्टर एनबी सिंह को SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने गंभीर आरोपों के चलते लाइन हाजिर कर दिया है। चौकी इंचार्ज पर पीड़ित ने तीस हजार रुपए रिश्वत लेने के बाद भी काम नहीं करने का आरोप लगाया है।

तीस हजार रिश्वत लेने के बाद भी चौकी प्रभारी ने नहीं किया काम

जानकारी के मुताबिक शिव प्रसाद पांडेय सोमवार को एसएसपी से मुलाकात कर पूरी शिकायत दर्ज कराई। इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो क्लिप भी वायरल हो रहा है, जिसमें ग्राम प्रधान और चौकी प्रभारी के बीच पैसे के लेन-देन की बातचीत सुनाई देती है। फिलहाल पत्रिका उत्तरप्रदेश इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। शिव प्रसाद का आरोप है कि चौकी प्रभारी ने पहले दस हजार रुपए, फिर काम न होने पर बीस हजार रुपए और ले लिए। कुल 30 हजार देने के बाद भी उसकी जमीन पर कब्जा दिलाने में मदद नहीं की गई।

SSP की जांच में मिला दोषी, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर

पीड़ित की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए SSP डॉ. गौरव ग्रोवर ने इसकी जांच SP ग्रामीण को सौंपी है। देर रात चौकी प्रभारी एनबी सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया। उनकी जगह अब सब इंस्पेक्टर नरेंद्र बहादुर सिंह को नया चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। कप्तान की इस कारवाई के बाद महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। इस बाबत SSP ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पुलिस विभाग में किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसमें संलिप्तता पर कड़ी कारवाई की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग