7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं…भाजपा सांसद ने दिया बयान 

Jagdambika Pal on Rahul Gandhi: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद देश में हो रही राजनीति पर डुमरियागंज से भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने अपने विचार रखें। आइये बताते हैं जगदंबिका पल ने क्या कहा ?

less than 1 minute read
Google source verification
Rahul Gandhi

Rahul Gandhi

Jagdambika Pal on Rahul Gandhi: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन के बाद पुरे देश में तो शोक की लहर व्याप्त है लेकिन राजनीति को एक और मौका मिल गया है। डॉ. मनमोहन सिंह के सम्मान को लेकर कांग्रेस पार्टी आरोप लगा रही है कि बीजेपी ने उनका सम्मान नहीं किया और भाजपा के सांसद भी कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। इसी क्रम में सभापति जमदंबिका पाल ने राहुल गांधी को मानसिक दिवालिया बता दिया।

जगदंबिका पाल ने क्या कहा ? 

पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह पर बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि राहुल गांधी मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं। प्रणब दादा की बेटी ने कहा कि हमारे योगदान को कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी ने उपेक्षा किया है। पीवी नरसिम्हाराव का अंतेष्टि ने नहीं होने दिया तह इन्होने दिल्ली में।

इस स्तर की राजनीति करेंगे राहुल ? 

बीजेपी सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने उनके(डॉ. मनमोहन सिंह) परिवार और मल्लिकार्जुन खरगे को सूचित कर दिया कि उनका स्मारक बनेगा। उनके दाह-संस्कार में स्वयं महामहिम राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित हमसब लोग गए। हमने वक़्फ़ के जेपीसी को अड्जॉर्नेड करके शोक संवेदना व्यक्त की। इस स्तर की राजनीति करेंगे राहुल इसीलिए उनको जनता ने ठुकरा दिया है।

यह भी पढ़ें: मनमोहन सिंह के निधन पर हो रही राजनीति पर भड़के अवधेश प्रसाद, कहा- अधिक सम्मान देना चाहिए

अवधेश प्रसाद ने क्या कहा ? 

अवधेश प्रसाद सिंह ने डॉ. मनमोहन सिंह को याद करते हुए कहा कि देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने में उनका अहम योगदान रहा है। उनके निधन के बाद आरोप लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी ने उन्हें सम्मान नहीं दिया।  कांग्रेस पार्टी ने डॉ. मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाया उनके सामान इससे बड़ा सबूत क्या हो सकता है।