
OM Birla Visit Ayodhya: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला रामलला के दर्शन के लिए सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर अयोध्या पहुंचेंगे। सोमवार को रामलला के दर्शन करने के बाद बिरला परिवार संग सरयू नदी के तट पर महाआरती में भी शामिल होंगे। सोमवार को बिरला सुबह 7 बजे कैफियत एक्सप्रेस से अयोध्या पहुचेंगे। सुबह 9:15 बजे माहेश्वरी समाज द्वारा बनवाए जा रहे सरस्वती देवी शिवकिशन दमानी भवन के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
इसके बाद शाम 4:30 बजे ओम बिरलाअपनी पत्नी डॉ. अमिता बिरला के साथ श्रीराम मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे। शाम 5:30 बजे के बाद वे सरयू नदी के तट पर महाआरती में भी भाग लेंगे।
अयोध्या दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को लोकसभा अध्यक्ष सुबह 9:30 बजे पुनः रामलला के दर्शन करेंगे। इसके बाद सुबह 10:30 बजे हनुमान गढ़ी के दर्शन कर आश्रम भ्रमण करेंगे। मंगलवार को ही वह दोपहर 1:45 बजे हवाई मार्ग से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
Published on:
09 Mar 2024 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
