27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या में हाईवे स्थित होटल में आज होगी प्रयोगिक परीक्षा, उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को सीएम योगी देंगे पुरस्कार

CM Yogi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल अयोध्या में भारतात्मा वेद पुरस्कार प्रदान करेंगे। इस अवसर पर प्रायोगिक परीक्षा में चयनित उम्मीदवार को तीन लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा, जबकि आदर्श वेदाध्यापक को पांच लाख और उत्कृष्ट वेद विद्यालय को सात लाख रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी।

2 min read
Google source verification
CM Yogi, BJP, UP News

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सिंघल फाउंडेशन की ओर से भारतात्मा अशोक सिंहल वेद पुरस्कार 2024 का वितरण समारोह कारसेवकपुरम में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे, जो पुरस्कार वितरण करेंगे।

फाउंडेशन के न्यासी वीडी जोशी ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस पुरस्कार के लिए देशभर में लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसके सफल उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर प्रायोगिक परीक्षा के लिए बुलाया गया है। यह परीक्षा बुधवार को हाईवे पर स्थित एक होटल में आयोजित की जाएगी। यह पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किया जाएगा।

चयनित उम्मीदवारों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को तीन लाख रुपये का पुरस्कार, मेडल, और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। वहीं, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले उम्मीदवारों को सांत्वना पुरस्कार दिए जाएंगे, लेकिन उनके नामों की घोषणा नहीं की जाएगी। इसके अलावा, दूसरी श्रेणी में आदर्श वेदाध्यापक को पांच लाख रुपये की पुरस्कार राशि, मेडल, और प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। तीसरी श्रेणी में, वेदों के प्रचार-प्रसार के प्रति समर्पित उत्कृष्ट विद्यालय को सात लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीनों श्रेणियों के पुरस्कार प्रदान करेंगे।

अशोक सिंघल की स्मृति में यह पुरस्कार हर वर्ष प्रदान किया जाता है, जो श्रीराम मंदिर आंदोलन के प्रमुख नायक अशोक सिंघल को सम्मानित करने के लिए स्थापित किया गया था। इस पुरस्कार की शुरुआत आठ साल पहले की गई थी, और तब से हर वर्ष इसे प्रदान किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रामसेवकपुरम में तमिलनाडु के एक सामाजिक-धार्मिक संगठन द्वारा निर्मित रामनाथ स्वामी मंदिर का भी विधिवत लोकार्पण करेंगे। मंदिर के व्यवस्थापक लोकनाथन ने बताया कि मुख्यमंत्री गुरुवार को पूर्वाह्न 10:45 बजे पूजा में भाग लेंगे और साढ़े 11 बजे तक वहां उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री का सम्मान भी किया जाएगा।