23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ram Mandir: मोबाइल फोन से लेकर ड्रेस कोड तक, राम मंदिर में पुजारियों के लिए नई गाइडलाइन जारी

Ram Mandir: राम मंदिर के पुजारियों के लिए ट्रस्ट ने नए नियम बनाए हैं, जिसमें मोबाइल फोन से लेकर ड्रेस कोड की बात की गई है। आइए जानते हैं कि क्या कहते हैं नियम…

less than 1 minute read
Google source verification
Ram Mandir
Play video

Ram Mandir: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में स्थित राम मंदिर में पुजारियों के प्रवेश को लेकर नए नियम जारी किए गए हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने राम मंदिर को लेकर कई अहम फैसले लिए हैं। नए नियम के मुताबिक, राम मंदिर में जल्द ही 6 महीने की ट्रेनिंग पूरी करने वाले पुजारियों को अनुष्ठान की जिम्मेदारी दी जाएगी। आइए जानते हैं कि और नियम क्या है…

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि अगर किसी पुजारी के परिवार में किसी का जन्म या मृत्यु होती है तो इस स्थिति में उसे राम मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि मंदिर के लिए बनाए गए नियमों का पालन सभी पुजारियों को करना होगा।

18 मंदिरों में अनुष्ठान करेंगे पुजारी

ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया कि राम मंदिर में 20 पुजारियों को उच्च योग्यता वाली टीम ने 6 महीने की ट्रेनिंग दी है। प्रशिक्षित पुजारी राम जन्मभूमि परिसर के भीतर सभी 18 मंदिरों में बारी-बारी से अनुष्ठान करेंगे।

यह भी पढ़ें: म्यांमार का घुसपैठिया बंदी पहुंचा ज्ञानवापी, वाराणसी कैंट से ATS ने किया गिरफ्तार

पुजारियों के लिए होगा ड्रेस कोड

पुजारियों के लिए बनाए गए नए नियम के मुताबिक, पुजारियों को कमर से नीचे तक अचल पहनना होगा और ऊपरी शरीर पर एक चौबंदी पहननी होगी। सिर पर पगड़ी या साफा पहनना चाहिए। सर्दियों के मौसम में केसरिया रंग के ऊनी कपड़े पहने जा सकते हैं। जरूरत पड़ने पर पुजारी पारंपरिक बेसिक फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन पूजा के दौरान मोबाइल फोन, खासकर एंड्रॉइड फोन ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा।