11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भक्तों के लिए 23 जनवरी से खुल जाएगा राम मंदिर, जानें श्रध्दालु कब कर सकेंगे दर्शन

आम श्रद्धालु मंगलवार 23 जनवरी से अयोध्या स्थित राम मंदिर में भगवान श्रीराम के दर्शन कर सकेंगे। रामलला के दर्शन और आरती का समय तीर्थक्षेत्र कमिटी ने जारी कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
ram lala

Ayodhya: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है। राम मंदिर आम भक्तों के लिए मंगलवार 23 जनवरी से खोल दिया जाएगा। राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र समिति ने भक्तों के दर्शन और रामलला की आरती का समय बताया है।रामलला के दर्शन के लिए रोजाना अलग-अलग समय अंतराल तय किए गए हैं।

यह भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठा के बाद बोले सीएम योगी, मंदिर वहीं बना जहां का लिया था संकल्प

राम मंदिर में दर्शन और आरती का समय

मंदिर के गर्भगृह में स्थापित रामलला की प्रतिमा की रोजाना दो बार आरती होगी। जागरण और शृंगार आरती प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे और शाम 7.30 बजे संध्या आरती की जाएगी। आरती के समय आम जनता को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई भक्त आरती के दर्शन करना चाहता है। तो उसके लिए विशेष पास की व्यवस्था की गई है। आरती का पास तीर्थ क्षेत्र की वेबसाइट से ऑनलाइन और जन्मभूमि में स्थित कैंप ऑफिस से ऑफलाइन भी प्राप्त किए जा सकते हैं। पास के लिए भक्तों और श्रद्धालुओं को वैध आईडी दिखाना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें: वाराणसी के इस स्टेशन से अयोध्या के लिए चलेगी ट्रेन, बुकिंग शुरु, श्रध्दालुओं की राह होगी आसान


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग