
Ayodhya: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पूरी हो चुकी है। राम मंदिर आम भक्तों के लिए मंगलवार 23 जनवरी से खोल दिया जाएगा। राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र समिति ने भक्तों के दर्शन और रामलला की आरती का समय बताया है।रामलला के दर्शन के लिए रोजाना अलग-अलग समय अंतराल तय किए गए हैं।
राम मंदिर में दर्शन और आरती का समय
मंदिर के गर्भगृह में स्थापित रामलला की प्रतिमा की रोजाना दो बार आरती होगी। जागरण और शृंगार आरती प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे और शाम 7.30 बजे संध्या आरती की जाएगी। आरती के समय आम जनता को मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई भक्त आरती के दर्शन करना चाहता है। तो उसके लिए विशेष पास की व्यवस्था की गई है। आरती का पास तीर्थ क्षेत्र की वेबसाइट से ऑनलाइन और जन्मभूमि में स्थित कैंप ऑफिस से ऑफलाइन भी प्राप्त किए जा सकते हैं। पास के लिए भक्तों और श्रद्धालुओं को वैध आईडी दिखाना अनिवार्य होगा।
Published on:
22 Jan 2024 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
