
UP में इस सपा नेता के समर्थकों ने तोड़ा टोल प्लाजा का बैरियर, मची अफरा तफरी
अयोध्या जिले में सपा नेता के समर्थकों के काफिले की गाड़ियों ने टोल प्लाजा पर काफी हंगामा मचाया। उपद्रव को लेकर मैनेजर ने तहरीर दिया। खलीलाबाद के सपा नेता व पूर्व विधायक प्रत्याशी सुबोध चंद यादव और उनके चार कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा रौनाही थाना में दर्ज हुआ है।
सपा नेता पर आरोप है कि उनके कार्यकर्ता उनके मौजूदगी में रौनाही टोल प्लाज का बूम बैरियर तोड़कर अपना काफिला पार किया है। टोल कर्मचारियों के विरोध करने पर उनके साथ अभद्रता और गाली गलौज करते हुए दबंगई दिखाने लगे। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। टोल प्रबंधक के तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस को दिए तहरीर के मुताबिक सुबह 9:45 बजे लखनऊ से गोरखपुर की तरफ जाने वाली लेन में सपा नेता व पूर्व विधायक प्रत्याशी सुबोध चंद यादव का काफिला पहुंचा। किसी को कुछ समझ आता कि गाड़ियों से निकले कार्यकर्ता टोल प्लाज पर लगे बूम बैरियर तोड़कर गाड़ियों को निकालने लगे। इस दौरान टोल कर्मचारियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो कार्यकर्ता गाली देते हुए अभ्रदता करने लगे।
टोल प्रबंधक एस के शिकरवार ने बताया कि इस दौरान सभी वाहन चालकों एवं टोल कर्मियो में हड़कंप मच गया। प्रबंधक ने बताया ***** एक गाड़ी में सुबोध चंद यादव स्वयं बैठे हुए थे। घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह सपा नेता के कार्यकर्ता बूम बैरियर को तोड़कर गाड़ियों को निकाल रहे है। तहरीर के आधार पर सुबोध चंद यादव और चार अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गाड़ियों के खिलाफ की कार्रवाई की जा रही है।
Published on:
09 Mar 2024 10:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
