
अखिलेश के बयान पर हुआ सबसे बड़ा पलटवार, कहा- अयोध्या में पाकिस्तान की सेना करेंगे तैनात
अयोध्या. राम मंदिर को लेकर इन दिनों हलचल तेज है। एक तरफ शिवसेना इसे लेकर अपने बगावती तेवर दिखा रही है, तो वहीं बीजेपी भी मंदिर निर्माण में पूरी तरह से डटी हुई है। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि बीजेपी किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अयोध्या में फौज तैनात करने की मांग की थी। उनके बयान पर पलटवार कर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि अखिलेश पाकिस्तान की सेना अयोध्या में तैनात करेंगे।
एक बयान में संजय राउत ने कहा कि बीजेपी अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर निगाह बनाए हुए हैं। ऐसे में अखिलेश किस सेना की बात कर रहे हैं। संजय राउत ने कहा है कि क्या अखिलेश अयोध्या में पाकिस्तान की सेना तैनात करेंगे? साथ ही कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनाने की जिम्मेदारी शिवसेना की है। यह वह पार्टी है जिसने बाबरी मस्जिद को गिराया और यह वह पार्टी होगी जो राम मंदिर का निर्माण करेगी।
राज्यसभा सांसद राम मंदिर पक्ष में
संजय राउत ने कहा कि राष्ट्रपति भवन से लेकर उत्तर प्रदेश कर बीजेपी की सरकार है। वहीं राज्यसभा में भी ऐसे बहुत से सांसद हैं, जो मंदिर निर्माण के पक्ष में हैं।
25 नवंबर को विहिप की सभा
रविवार 25 नवंबर को अयोध्या में धर्मसभा का आयोजन है। विहिप द्वारा यह राम मंदिर निर्माण के लिए अंतिम धर्मसभा है। विहिप की ओर से जारी बयान में कहा गया कि राम मंदिर निर्माण के लिए यह धर्मसभा अंतिम संदेश है।
Published on:
24 Nov 2018 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअयोध्या
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
