17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांवड़ियों पर बयानबाजी पर भड़के संत: महंत राजू दास बोले- सपा ने बार-बार सनातन का अपमान करने का ठेका ले रखा है’

समाजवादी पार्टी (सपा) नेता एसटी हसन के द्वारा आतंकवादियों और कांवड़ियों की तुलना किए जाने पर साधु-संतों में रोष है। इसी कड़ी में अयोध्या हनुमानगढ़ी के संत राजू दास ने बुधवार को सपा नेता के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

2 min read
Google source verification
ST Hasan Kanwar Yatra controversy, Raju Das Ayodhya statement, SP leader remarks Kanwar pilgrims, Sanatan Dharma insult news, Ayodhya saints protest, Kanwar Yatra politics 2025, Uttar Pradesh political controversy, SP vs saints news, Hanuman Garhi Raju Das comment, ST Hasan Kanwariya terrorist comparison

अयोध्या हनुमानगढ़ी के संत राजू दास ने कांवड़ियों पर सपा नेता के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।(Photo: IANS)

अयोध्या हनुमान गढ़ी के संत राजू दास ने एक वीडियो के माध्यम से कहा, "सपा नेता एसटी हसन ने कांवड़ यात्री को लेकर जो बयान दिया, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। एक आतंकवादी संगठन और कांवड़ियों की तुलना करना बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें लगता है कि सपा ने बार-बार सनातन का ही अपमान करने का ठेका ले रखा है।"

सरकार की गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो

महंत राजू दास ने कहा, "कांवड़ यात्री जिस रास्ते से जाते हैं, उस रास्ते पर मांस, मदिरा की दुकानों का बंद होना जरूरी है। सरकार ने जो गाइडलाइन तय किया है कि रास्ते पर पड़ने वाले हर दुकान पर दुकानदार अपना-अपना नाम लिखे, 'हिंदू सेवा सुरक्षा संघ' मांग करता है कि इसका कड़ाई से पालन हो।"

विपक्ष कर रही राजनीति

संत ने कहा, "आपने देखा होगा कि तमाम खाद्य सामग्रियों में पेशाब कर, थूककर सामग्री बेचने की घटनाएं सामने आई हैं। कांवड़ यात्रा शांति पूर्वक चलता है और इसमें लाखों-लाख यात्री चलते हैं। ऐसे में किसी प्रकार की घटना, दुर्घटना नहीं घटे, उसको ध्यान में रखकर सरकार ने जो गाइडलाइन रखी है, उसी के अनुरूप ही कार्य होना चाहिए। वहीं, विपक्ष इस मुद्दे पर जिस तरीके से राजनीति कर रही है, वह अच्छी बात नहीं है।"

विपक्ष पर सवालिया लहजे में तंज कसते हुए राजू दास ने कहा, "क्या विपक्ष कांवड़ यात्री को मीट खिलाना या दारू पिलाना चाह रहा है? क्या विपक्ष की यह इच्छा है?"

यह भी पढ़ें: आबकारी निरीक्षक 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

सपा नेता का कांवड़ियों के बारे में बयान

इससे पहले सपा नेता एसटी हसन ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए मुजफ्फरनगर में दुकानदार की पैंट उतारकर पहचान करने वाले मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए आतंकियों और कांवड़ियों की तुलना की थी। उन्होंने कहा था, "क्या आम नागरिकों को अधिकार है कि वह किसी दुकानदार की पैंट उतरवाकर चेक कर सकते हैं? क्या पहलगाम में आतंकियों ने पैंट नहीं उतरवाई थी? ऐसा करने वाले और पहलगाम के आतंकियों में क्या अंतर रह गया?"


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग