15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में CBI के छापे से मचा रहा हड़कंप, रात दस बजे तक टीम करती रही जांच…दिल्ली से भी लिंक है मामला

अयोध्या में बुधवार की सुबह CBI की इंट्री से नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक टीचर के घर हड़कंप मच गया। परिवार के सदस्य अभी उठे भी नहीं थे कि भारी फोर्स के साथ CBI टीम ने घर को अपने घेरे में ले लिया।

2 min read
Google source verification
CBI

CBI (Image: IANS)

बुधवार को CBI दिल्ली की एंटी करप्शन की टीम अयोध्या शहर में एक टीचर के घर पर सुबह ही छापा मारी, मुहल्ले में भारी फोर्स और CBI की टीम देख लोग सकते में आ गए। छापेमारी की यह कारवाई लंबी चली और लगभग पंद्रह घंटे तक टीम ने जांच पड़ताल की।सूत्रों के अनुसार बी-फार्मा की फर्जी डिग्री देने के मामले में सीबीआई की एंटी करप्शन टीम जांच करने आई है।दिल्ली सीबीआई एंटी करप्शन सेल में इसकी शिकायत हुई थी। इसके पीछे दिल्ली की एक संस्था का नाम भी सामने आया है, जो फर्जी तरीके से एडमिशन करवा रही थी। संस्था के मुखिया पर भी मुकदमा दर्ज हुआ है।

यह भी पढ़ें: UP News: 200 करोड़ की जीएसटी चोरी का खुलासा, रिक्शा चालक को बनाया गया करोड़ों की फर्म का मालिक

अयोध्या के नगर कोतवाली में शिक्षक के घर पड़ी CBI की रेड

जानकारी के मुताबिक अयोध्या के नगर कोतवाली क्षेत्र के गुलाब बाड़ी के सामने स्थित बृजरानी कुंज में रुदौली के प्राथमिक विद्यालय मरैचा में तैनात शिक्षक संतोष झा का मकान है। उनके पिता केशरी नंदन झा पुरातत्व विभाग के अधीन गुलाब बाड़ी में कार्यरत थे। उनके भाई मनोज झा ठेकेदारी के पेशे से जुड़े होने की चर्चा है।बुधवार सुबह सात बजे के लगभग CBI की टीम भारी फोर्स के साथ मुहल्ले में स्थित शिक्षक के घर पहुंची और छानबीन शुरू की।

सुबह सात बजे से शुरू हुई छापेमारी रात दस बजे तक चली

टीम में सीबीआई के इंस्पेक्टर केके सिंह, एक महिला समेत चार लोग शामिल थे। लगभग नौ घंटे की जांच के बाद शाम चार बजे सीबीआई के इंस्पेक्टर ने नगर कोतवाली पुलिस को फोन करके बुलाया। इस बीच स्थानीय पुलिस बाहर खड़ी रही और अंदर सीबीआई की टीम जांच करती रही। रात 10 बजे तक जांच जारी रही।

मीडिया से भी CBI टीम रही दूर, स्थानीय फोर्स रही मौजूद

इस दौरान परिसर व आसपास के इलाकों में गहमा गहमी मची रही।नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने फोर्स के साथ बाहर मुस्तैद थे। सूत्रों के अनुसार जांच टीम ने शिक्षक, उनके पिता व परिवार के अन्य सदस्यों की मौजूदगी में संपत्ति से संबंधित जांच की। भ्रष्टाचार निवारण संगठन में एक केस दर्ज होने की जानकारी भी मिली है। रेड डालने वाली टीम ने मीडिया से भी दूरी बनाई रही।


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग