11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य महिला आयोग से पीड़ित ने की शिकायत, कहा 36 बार पुलिस ने कराई उठक-बैठक

उत्तर प्रदेश पुलिस के अमानवीय चेहरे को लेकर अक्सर किस्से सुनने को मिलते हैं। अयोध्या में एक बार फिर इस तरह का किस्सा सामने आया है जहां पीड़ित महिलाओं ने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग (UP State Women's Commission) अयोध्या पुलिस को लेकर शिकायतें की हैं

2 min read
Google source verification
राज्य महिला आयोग से पीड़ित ने की शिकायत, कहा 36 बार पुलिस ने कराई उठक-बैठक

राज्य महिला आयोग से पीड़ित ने की शिकायत, कहा 36 बार पुलिस ने कराई उठक-बैठक

अयोध्या. उत्तर प्रदेश पुलिस के अमानवीय चेहरे को लेकर अक्सर किस्से सुनने को मिलते हैं। अयोध्या में एक बार फिर इस तरह का किस्सा सामने आया है जहां पीड़ित महिलाओं ने उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग (UP State Women's Commission) अयोध्या पुलिस को लेकर शिकायतें की हैं। यूपी राज्य महिला आयोग की सदस्य इंद्रवास सिंह ने जिले में महिलाओं की फरीयाद सुनी। इस दौरान एक महिला ने उन्हें अयोध्या पुलिस की क्रूर हरकत के बारे में अवगत कराया। तारुन थाना क्षेत्र के सराय शेख महबूब निवासी रेखा वर्मा ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। रेखा का आरोप है कि तारुन पुलिस ने उनसे 36 बार उठक-बैठक करवाई। उनके साथ मारपीट भी की गई।

सरकार के सामने पेश करने की कही बात

पीड़ित महिला का कहना है कि पेड़ काटने के आरोप में पुलिस उसे थाने लेकर गई थी। वहां उनके साथ मारपीट की गई, इतना ही नहीं उनसे 36 बार उठक-बैठक भी करवाया गया। यह सुनकर राज्य महिला आयोग की सदस्य इंद्रवास सिंह ने एसओ तारुन को फोन कर मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है और वह तारुन पुलिस को सरकार के सामने पेश करेंगी। उन्होंने कहा कि पुलिस को यह अधिकार नहीं है कि किसी महिला से इस तरह का व्यवहार किया जाए। अगर अयोध्या जनपद में इस तरह की शिकायत आ रही है तो यह गंभीर मामला है।

इंद्रवास सिंह ने अन्य महिलाओं की भी शिकायतें सुनी। उन्होंने संबंधित थानों की पुलिस को फोन कर उनसे महिलाओं द्वारा की गई शिकायतों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने फरियादी महिलाओं को भरोसा दिया कि उनके साथ न्याय किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:दो बहनों ने अयोध्या मस्जिद की जमीन को लेकर खड़ा किया नया बखेड़ा, जमीन पर बताया अपना हक, पहुंची कोर्ट

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में, तारीखों के ऐलान से पहले मांगे गए रूट मैप


बड़ी खबरें

View All

अयोध्या

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग