
गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु
आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु गणतंत्र दिवस पर गुरुवार को आजमगढ़ पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान वे योगी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए अपराध में बड़े लक्ष्य हासिल करने का दावा कर बैठे। यह अलग बात है कि फिर उन्होंने पुलिस की उपलब्धि गिनाकर यह बताने का प्रयास किया कि उन्होंने अपराध नियंत्रण में उपलब्धि की बात कही थी।
ध्वजारोहरा के के बाद परेड में शामिल हुए मंत्री
आयुष मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर मिश्र दयालु ने पुलिस लाइन परिसर में ध्वजारोहण किया। इसके बाद परेड में शामिल हुए। उन्होंने पुलिस द्वारा आयोजित भव्य समारोह की सरहना की। साथ ही दावा किया कि आने वाले दिनों में आजमगढ़ के विकास को और गति मिलेगी।
संबोधन में फिसली मंत्री की जुबान
आयुष मंत्री ने कहा कि गेहूं उत्पादन के क्षेत्र में यूपी देश का सबसे अग्रणी राज्य है। अब चीनी के उत्पादन में सबसे अग्रणी राज्य बन गया है। अपराधों में हमने बहुत सारे ऐसे लक्ष्य हासिल किए जिसमें हम कभी बहुत पीछे हुआ करते थे। इन सभी उपलब्धियों के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और तमाम जिम्मेदार लोग बधाई के पात्र हैं।
गलती का एहसास हुआ तो संभाली स्थिति
अपराध के बारे में मंत्री की बात सुनकर सभा में मौजूद लोग जब एक दूसरे का देखने लगे और चर्चा शुरू हुई तो उन्होंने स्थिति को संभाल लिया। उन्होंने लोगों के सामने अपराध नियंत्रण को लेकर की गई कार्रवाई का पूरा ब्योरा प्रस्तुत किया।
यह भी पढ़ेंः
गैंगस्टरों की 60 करोड़ की संपत्ति कुर्क करना बड़ी उपलब्धि
मंत्री ने कहा कि अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में आजमगढ़ पुलिस ने सीएम योगी की मंशा के अनुरूप महत्वपूर्ण काम किया है। पुलिस ने 677 अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की। इसमें 45 अपराधी ऐसे से जिन्होंने अवैध संपत्ति बनाई थी। इनकी 60 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया गया। 13 पर रसुका लगाई गई। यह पुलिस की बड़ी उपलब्धि है।
नशे का कारोबार रोकने में सफल रही पुलिस
उन्होंने कहा कि नशे के कारोबारा करने वालों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने 1200 किलो गांजा बरामद किया। 208 अपराधियों को एनडीपीएस एक्ट में जेल भेजा। 17000 लीटर अवैध शराब जब्त की। कई सौ लोगों को आबकारी एक्ट में जेल भेजा। 1300 लोगों पर गुंडाएक्ट लगाया। यह दर्शाता है कि पुलिस ने अपराध पर नियंत्रण के लिए पूरी शिद्दत से काम किया है।
यह भी पढ़ेंः
सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रहा यूपी
मंत्री ने कहा कि पहले यूपी देश का सबसे पिछड़ा राज्य हुआ करता था। आज यूपी प्रगति के रास्ते पर अग्रसर है। चाहे उत्पादन का क्षेत्र हो या विकास का यूपी लगातार आगे बढ़ रहा है। जल्द ही यूपी देश का सबसे समृद्ध राज्य होगा।
Published on:
26 Jan 2023 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
