22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Azamgarh News: सपा विधायक रमाकांत यादव के नाम पर जान से मरने की धमकी का आरोप, ऑडियो वायरल

फूलपुर पवई से सपा विधायक और जहरीली शराब कांड में जेल में बंद रमाकांत यादव को लेकर सोशल मीडिया पर दो सजातीय युवकों के बीच हुई तीखी बहस का ऑडियो वायरल हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Azamgarh news

Azamgarh news

Azamgarh crime आजमगढ़ में फूलपुर पवई से सपा विधायक और जहरीली शराब कांड में जेल में बंद रमाकांत यादव को लेकर सोशल मीडिया पर दो सजातीय युवकों के बीच हुई तीखी बहस का ऑडियो वायरल हो गया है। मामले में जीयापुर उत्तरी, थाना तरवां निवासी मृत्युंजय यादव ने मसीरबीर महुआ, थाना जहानागंज के ग्राम प्रधान आलोक यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

मृत्युंजय ने तरवां थाने में दी गई शिकायत में बताया कि मेहनगर से सपा विधायक पूजा सरोज के क्षेत्र में कार्य न करने को लेकर सोशल मीडिया पर कुछ टिप्पणियां की गई थीं। इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद आलोक यादव ने पहले सोशल मीडिया पर बहस की और फिर फोन पर रमाकांत यादव का नाम लेकर धमकी दी कि “सोशल मीडिया पर कुछ भी लिखा तो जान से मार देंगे।”

शिकायतकर्ता ने आलोक यादव को रमाकांत यादव का करीबी बताते हुए दावा किया कि उनके अन्य बड़े माफियाओं से भी संबंध हैं। वहीं, ग्राम प्रधान आलोक यादव ने सफाई देते हुए कहा कि सोशल मीडिया और फोन पर केवल बहस हुई थी, धमकी नहीं दी गई। हालांकि, वायरल ऑडियो आलोक के दावों को कमजोर करता नजर आ रहा है।

तरवां थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत प्राप्त हो गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। घटना ने क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है और रमाकांत यादव के आपराधिक इतिहास को लेकर सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है।