27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुभाष यदुवंश का दावा, माफियाराज और अराजकता सपा की पहचान, BJP हासिल करेगी 51 प्रतिशत वोट

बीजेपी एमएलसी सुभाष यदुवंश ने विधान परिषद चुनाव के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी 51 प्रतिशत वोट हासिल करेगी।

2 min read
Google source verification
भाजपा प्रत्याशी से गुफ्तगू करते बीजेपी एमएलसी सुभाष यदुवंश

भाजपा प्रत्याशी से गुफ्तगू करते बीजेपी एमएलसी सुभाष यदुवंश

विधान परिषद चुनाव की तैयारी में जुटे बीजेपी के विधान परिषद सदस्य सुभाष यदुवंश मंगलवार को आाजमगढ़ में थे। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर स्नातक एमएलसी चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। दावा किया कि उनकी पार्टी न केवल चुनाव जीत रही है बल्कि 51 प्रतिशत मत हासिल कर रही है।


यदुवंश बोले, छह साल से हमारे प्रत्याशी जनता के बीच
एमएलसी सुभाष यदुवंश ने कहा कि हमारे जो प्रत्याशी हैं लगातार छह साल लोगों के बीच में रहे हैं। एक दिन चुनाव लड़ने वाले नही हैं। बूथ पर, मतदान केन्द्र पर हमारे कार्यकर्ता मजबूत हैं। इस बार हमारी ऐतिहासिक जीत होगी। हम 51 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल करने वाले हैं।

सपा माफियाराज और अराजकता की पर्यायवाची
यदुवंश ने समाजवादी पार्टी द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाए जाने के सवाल पर कहा कि माफियाराज और अराजकता की पर्यायवाची समाजवादी के मुंह से यह बातें शोभा नहीं देती है। राजनीति का माफियाकरण, भ्रष्टाचार, लूट और प्रशासन का दखल और आतंक को राजनीति में इंजेक्ट करने का काम सपा ने किया है। वे कुछ भी बोलें हकीकत उन्हें पता है।

यह भी पढ़ेंः

अस्पताल में जच्चा-बच्‍चा की मौत, परिवार हंगामा न करे, डॉक्टर ने इलाज के नाम पर शव को शहर में छोड़ा


हार के डर से बौखला गए है विरोधी
सुभाष यदुवंश ने कहा कि विपक्ष के नेता हार के डर से बौखला गए हैं। भाजपा हिंदुस्तान की अकेली ऐसी पार्टी है, जिसने 50 प्रतिशत से अधिक मत हासिल किया है। हमारी तैयारी है कि इस बार 51 प्रतिशत मत हासिल किया जाए। जब विपक्ष भाजपा को साफ करने की बात करता था, तब भी हमने उन्हें जमीदोज किया। इस बार भी चुनाव में कुछ ऐसा ही होगा।

यह भी पढ़ेंः

नेपाल से युवकों का शव लेने रवाना हुए परिजन, सा‌‌थ में नायब तहलीदार को क्यों भेजा गया?


सपा-बसपा गठबंधन में सारे दावे हुए फेल
सुभाष ने कहा कि जब सपा और बसपा का गठबंधन हुआ तो लोग कहते थे बीजेपी तो गई। यह सबसे बड़ा गठबंधन है। परिणाम क्या रहा। हमने सारे समीकरण ध्वस्त कर दिए। बीजेपी कार्यकर्ताओं की पार्टी है। हमारे कार्यकर्ता हमेंशा चुनावी मोड में रहते हैं। यूपी और केन्द्र सरकार लगातार बेहतर काम कर रही है। आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में हम लोग मैनपुरी में भी जीत दर्ज करेंगे।