5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आजमगढ़ सहित आठ शहरों के लिए शुरू होगी सस्ती उड़ान, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने गुरुग्राम की विमानन कंपनी को दिया लाइसेंस

आजमगढ़ सहित आठ शहरों के लिए जल्द सस्ती उड़ान शुरू होगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसके लिए गुरुग्राम की विमानन कंपनी को लाइसेंस दिया है। लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी होते ही आजमगढ़ से भी उड़ान शुरू होने की संभावना बढ़ गई है।

less than 1 minute read
Google source verification
cheap_flight_will_start_for_eight_cities_including_azamgarh_airport_authority_has_given_license_to_gurugram_airline_1.jpg

राजस्थान के इस बड़े शहर में बनने जा रहा हैं नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. यूपी की योगी सरकार रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम अन्तर्गत सस्ती उड़ान सेवा का लाभ आम आदमी को देने की तरफ कदम बढ़ा दिया है। जल्द ही यूपी के आठ शहरों के लिए सस्ती उड़ानें शुरू होंगी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसके लिए गुरुग्राम की विमानन कंपनी को लाइसेंस दिया है। अब उड़ानों का शेड्यूल जारी होगा। कंपनी 19 सीटर विमान उड़ाएगी। लाइसेंस की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आजमगढ़ एयरपोर्ट के चालू होने की संभावना बढ़ गई है।

केन्द्र सरकार की उड़ान योजना के अन्तर्गत इनका किराया आम आदमी को ध्यान में रखकर तय होगा। रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के महाप्रबंधक के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से कंपनी को भेजे स्वीकृति पत्र के अनुसार लखनऊ, प्रयागराज, आजमगढ़, चित्रकूट, वाराणसी, म्यूरपुर कोरबा, मुरादाबाद, श्रावस्ती के बीच उड़ानें शुरू होंगी। गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट से एक उड़ान बठिंडा की होगी। कुल 15 नियमित उड़ानें छोटे-बड़े शहरों के बीच सम्पर्क का जरिया बनेंगी। आरसीएस योजना के अन्तर्गत छोटे शहरों को विमान सेवाओं से जोड़ने का लक्ष्य है। इसपर तेजी से काम किया जा रहा है। जल्द ही यह सेवा शुरू हो जाएगी।

सरकार को पूर्व में कुछ विमानन कंपनियों ने निराश किया है। इसलिए इसबार सरकार हर कदम सोचकर उठा रही है। नए अनुबंध के तहत लखनऊ से श्रावस्ती, श्रावस्ती से लखनऊ, चित्रकूट से प्रयागराज, प्रयागराज चित्रकूट, अलीगढ़ से कानपुर, कानपुर से अलीगढ़, लखनऊ से मुरादाबाद, मुरादाबाद से लखनऊ, चित्रकूट से वाराणसी, वाराणसी से चित्रकूट, चित्रकूट से लखनऊ, लखनऊ से चित्रकूट, लखनऊ से आजमगढ़, आजमगढ़ से लखनऊ, श्रावस्ती से वाराणसी, वाराणसी से श्रावस्ती, चित्रकूट से कानपुर, कानपुर से चित्रकूट, लखनऊ से म्यूरपुर कोरबा, म्यूरपुर कोरबा से लखनऊ, प्रयागराज से श्रावस्ती, श्रावस्ती से लखनऊ, कानपुर से श्रावस्ती, श्रावस्ती से कानपुर, कानपुर से मुरादाबाद, मुरादाबाद से कानपुर, हिंडन से बठिंडा पंजाब, वापस हिंडन के लिए सेवाएं शुरू होंगी।