7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जौनपुर में आयोजित सेमिनार को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में जुटे चिकित्सक

डॉ. भक्तवत्सल समन्वय समिति के अध्यक्ष व डॉ. राजेश तिवारी सचिव मनोनीत

2 min read
Google source verification
Homeopathic Medical association meeting

होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन की बैठक

आजमगढ़. होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन (हमाई) आजमगढ़ की सभी यूनिटों की संयुक्त बैठक केंद्रीय होम्योपैथी के सदस्य डॉ भक्त वत्सल जी के आवास पर सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान संगठन के विगत दो वर्ष के कामकाज पर चर्चा की गई, साथ ही साथ आगामी 15 अप्रैल को हमाई जौनपुर की तरफ से आयोजित सेमिनार में सभी से अपनी भागीदारी वहां पहुंचकर करने की अपील की गई।

यह भी पढ़ें:
मेयर के सामने ही उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में गाली गलौज, मारपीट व कुर्सियां चली, देखें वीडियो

इस अवसर पर वहां का ब्रोसर जारी किया गया। इस दौरान संगठन की सभी यूनिटों का चुनाव भी सम्पन्न हुआ। जिसमें सभी यूनिटों के समन्वय समिति के अध्यक्ष डॉ. भक्तवत्सल, सचिव डॉ. राजेश तिवारी, कोषाध्यक्ष डॉ. रणधीर सिंह, समन्वयक डॉ. देवेश दूबे, एवम डॉ. प्रमोद गुप्ता को चुना गया।

यह भी पढ़ें:

नरेश अग्रवाल के बाद यह दिग्गज नेता छोड़ सकते हैं सपा, दो बार रह चुके हैं सांसद


आजमगढ़ यूनिट के अध्यक्ष डॉ. राजेश तिवारी, सचिव डॉ. राजकुमार राय, उपाध्यक्ष डॉ. शैलेन्द्र रॉय, आजमगढ़ सेंट्रल यूनिट के अध्यक्ष डॉ. देवेश दुबे, सचिव डॉ. नेहा दुबे, उपाध्यक्ष डॉ एन. के. सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्रा, आजमगढ़ ईस्ट यूनिट के अध्यक्ष डॉ. चंद्रगुप्त मौर्य, सचिव डॉ राजीव आनंद, उपाध्यक्ष डॉ. हरिशंकर यादव, कोषाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार गुप्ता, आजमगढ़ मिडटाउन यूनिट के अध्यक्ष डॉ. यस सी सैनी, सचिव डॉ. बृजेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. अखिलेश कुमार कोषाध्यक्ष डॉ. अवनीष कुमार राय, आजमगढ़ रॉयल यूनिट के अध्यक्ष डॉ. एस पी सिंह, सचिव डॉ. पुनीत गौर उपाध्यक्ष डॉ. आर आर यादव, कोषाध्यक्ष डॉ सुदीप प्रियदर्शी को चुना गया।


सभी लोगों को माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा हर यूनिट द्वारा एक एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाने का संकल्प लिया गया। निर्वतमान अध्य्क्ष, सचिव एवम अन्य पदाधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा की गई तथा यह टीम नई टीम के साथ कंधा से कंधा मिलाकर हर कार्य मे पूर्ण सहयोग देगी।