2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के बाद पढ़ाई करने रूस गया युवक साथ में लाया विदेशी मेम, पत्नी को हुई जानकारी फिर…

2010 में एमबीबीएस की पढ़ाई करने युवक रूस गया था, युवक की पत्नी मऊ के घोसी थाना क्षेत्र में अध्यापिका के पद पर तैनात है।

2 min read
Google source verification
Love affairs

पत्नी का हंगामा

आजमगढ़. शादी के बाद एमबीबीएस की पढ़ाई करने रूस गये एक युवक अपने साथ विदेशी युवती को घर ले आया, जिसके बाद जबरदस्त हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। युवक के साथ विदेशी मेम को देखकर पत्नी का पारा चढ़ गया और पत्नी ने जमकर हंगामा करते हुए अपने पति के साथ जमकर मारपीट की। बाद में पंचायत के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

यह भी पढ़ें:

पद्मावत रिलीज को लेकर थी भारी सुरक्षा, मगर दिखा करणी सेना का खौफ, नहीं आये दर्शक

रौनापार थाना क्षेत्र का रहने वाला शादीशुदा युवक 2010 में एमबीबीएस की पढ़ाई करने रूस गया था। युवक की पत्नी मऊ के घोसी थाना क्षेत्र में अध्यापिका के पद पर तैनात है और वह अपने तीन बच्चों के साथ मऊ में ही रहती है। पत्नी ने ही अपने पति को एमबीबीएस की पढ़ाई करने भेजा था। 22 जनवरी 2017 को युवक पढ़ाई कर वापस रौनापार लौट आया और उसके साथ एक विदेशी मेम भी थी।

यह भी पढ़ें:

चलती ट्रेन में दोस्ती, बर्थडे मनाने युवती को घर ले गया युवक और फिर...

पत्नी को जब विदेशी मेम की होने की जानकारी मिली तो वह अपने पति से इस संबंध में पूछताछ की तो पति ने उसे अपना दोस्त बताया। बुधवार को घर पहुंचकर महिला ने जमकर बवाल किया और अपने पति के साथ मारपीट करने लगी।

यह भी पढ़ें:

पत्नी के साथ वसूली करने गए खनन अधिकारी को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, देखें वीडियो

स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला नहीं सुलझा और पत्नी ने रौनापार थाने में अपने पति के खिलाफ तहरीर दे दी। युवक के अनुसार विदेशी महिला उसकी दोस्त है, वह भारत घुमने आई है, मगर उसकी पत्नी मानने को तैयार नहीं थी। बाद में पुलिस ने थाने में पंचायत बुलाकर सुलह कराने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों पक्ष में समझौता करा दिया गया। समझौते के तहत युवक को पत्नी की परवरिश के लिये आधी संपत्ति देनी होगी।