
पत्नी का हंगामा
आजमगढ़. शादी के बाद एमबीबीएस की पढ़ाई करने रूस गये एक युवक अपने साथ विदेशी युवती को घर ले आया, जिसके बाद जबरदस्त हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। युवक के साथ विदेशी मेम को देखकर पत्नी का पारा चढ़ गया और पत्नी ने जमकर हंगामा करते हुए अपने पति के साथ जमकर मारपीट की। बाद में पंचायत के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।
यह भी पढ़ें:
पद्मावत रिलीज को लेकर थी भारी सुरक्षा, मगर दिखा करणी सेना का खौफ, नहीं आये दर्शक
रौनापार थाना क्षेत्र का रहने वाला शादीशुदा युवक 2010 में एमबीबीएस की पढ़ाई करने रूस गया था। युवक की पत्नी मऊ के घोसी थाना क्षेत्र में अध्यापिका के पद पर तैनात है और वह अपने तीन बच्चों के साथ मऊ में ही रहती है। पत्नी ने ही अपने पति को एमबीबीएस की पढ़ाई करने भेजा था। 22 जनवरी 2017 को युवक पढ़ाई कर वापस रौनापार लौट आया और उसके साथ एक विदेशी मेम भी थी।
यह भी पढ़ें:
पत्नी को जब विदेशी मेम की होने की जानकारी मिली तो वह अपने पति से इस संबंध में पूछताछ की तो पति ने उसे अपना दोस्त बताया। बुधवार को घर पहुंचकर महिला ने जमकर बवाल किया और अपने पति के साथ मारपीट करने लगी।
यह भी पढ़ें:
स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला नहीं सुलझा और पत्नी ने रौनापार थाने में अपने पति के खिलाफ तहरीर दे दी। युवक के अनुसार विदेशी महिला उसकी दोस्त है, वह भारत घुमने आई है, मगर उसकी पत्नी मानने को तैयार नहीं थी। बाद में पुलिस ने थाने में पंचायत बुलाकर सुलह कराने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों पक्ष में समझौता करा दिया गया। समझौते के तहत युवक को पत्नी की परवरिश के लिये आधी संपत्ति देनी होगी।
Published on:
25 Jan 2018 07:52 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
