
सड़क पर भीख मांगता भिखारी
गोरखपुर में एक ऐसा भी भिखारी है जो लाखों रुपये जेब में लेकर घूमता है। शायद यह राज कभी नहीं खुलता लेकिन दुर्भाग्यवश शुक्रवार को भिखारी का एक्सीडेंट हो गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराने के बाद जब जेब चेक किया तो उसमें 3.64 लाख रुपये देखकर हैरान रह गई।
टैक्सी स्टैंड पर भीख मांगते है शरीफ
पिपराइच थानाक्षेत्र के समदार खुर्द निवासी 62 वर्षीय शरीफ बऊंक मूक बधिर हैं। परिवार नहीं होने के कारण वह अपने भतीजे इनायत अली के साथ रहते हैं। शरीफ प्रतिदिन भटहट कस्बे के टैक्सी स्टैंड पर भीख मांगते हैं। वह प्राइवेट वाहनों में सवारी बैठाने का भी पैसा लेते हैं। दिन भर भीख मांगने के बाद जो पैसा मिलता है उसे लेकर घर चले जाते है।
छात्रों की बाइक के धक्के से हुए घयल
पिपराइच थाना क्षेत्र के बैलों गांव निवासी 11वीं का छात्र आदित्य यादव अपने मित्र के साथ बाइक से कहीं जा रहा था। बाइक की चपेट में आने से शरीफ घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना में मौक पर पहुंचे चौकी प्रभारी ज्योति नरायन तिवारी ने बाइक सवार छात्रों को हिरासत में ले लिया। घायल शरीफ को इलाज के लिए सीएचसी ले गए।
जेब चेक करने पर खुला राज
चौकी प्रभारी ने शरीफ को अस्पताल में भर्ती कराया तो उन्हें पता चला कि उनके जेब में पैसा है। उन्होंने पैसे को सुरक्षित करने की नियत से जेब से निकाला तो हैरान रह गए। कारण कि शरीफ की जेब में 03 लाख 64 हजार 150 रुपये मिले। शरीफ को दुर्घटना में पैर फ्रैक्चर हो गया है। उन्हें सिर में भी गंभीर चोटे आई है। चिकित्सक ने उन्हें बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।
Published on:
17 Dec 2022 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
