भाजपा के सुहेलदेव स्मारक के जवाब में सपा लगाएगी भव्य प्रतिमा
अति पिछड़ों में शामिल राजभर समाज को पाले में करने के लिए सपा ने चला बड़ा दाव
योगी के बयान पर पार्टी का पलटवार, कहा सुहेलदेव को क्षत्रिय समाज का कहना गलत

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
आजमगढ़. पिछड़ों को पाले में करने के लिए महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर पीएम मोदी द्वारा बहराइच में सुहेलदेव स्मारक का शिलान्यास कर चले गए मास्टर स्ट्रोक के जबाव में अब सपा ने यूपी की सत्ता में आने पर अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में भव्य प्रतिमा स्थापना की घोषण कर नया दाव चल दिया है। पार्टी प्रतिमा के बहाने करीब 11 प्रतिशत राजभर मतदाताओं को अपने पाले में करने की कवायद में जुट गयी है। राजभरों को लुभाने की जिम्मेदारी पूर्व मंत्री राम दुलारे राजभर को सौंपी गयी है।
यही वजह है कि आम तौर पर पिछली पंति में खड़े रहने वाले इस अति पिछड़ी जाति के नेता को आगे कर दिया गया है। पूर्व मंत्री ने भी खुलकर बीजेपी सरकार पर पलटवार किया और कहा कि भापजा सरकार राजभर समाज की हितैषी नहीं, बल्कि दुश्मन है। योगी का यह बयान कि राजा सुहेलदेव राजभर नहीं क्षत्रिय समाज के थे, गलत है। अखिलेश यादव की सरकार बनने पर जिले में सुहेलदेव राजभर जी की प्रतिमा स्थापना की जाएगी।
वहीं पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने सुहेलदेव को बहादुर राजा बताया। पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने कहा कि आज भाजपा राजा सुहेलेदव राजभर की जयंती मना रही है, जबकि सरकार पिछड़े वर्ग के लोगों का दमन कर रही है। निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि योगी सरकार पिछड़ों को शिक्षा से वंचित करना चाहती है। पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, पूर्व विधायक श्यामबहादुर यादव, रामजग राम, अखिलेश यादव, सूरज राजभर, रामू राजभर, ओमप्रकाश राजभर आदि भाजपा के स्मारक को नाटक करार दिया।
सब मिलाकर सपाई बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिये हैं और राजभर जाति को यह मैसेज देने की कोशिश की जा रही है कि अखिलेश यादव ही उनके सच्चे हितैषी है। सत्ता और विपक्ष के बीच शुरू हुए इस घमासान से पूर्वांचल की राजनीति एक बार फिर गरमा गयी है।
BY Ran vijay singh
अब पाइए अपने शहर ( Azamgarh News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज