3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रा ने रिजेक्ट किया प्रपोजल तो स्कूल में ही खुद पर छिड़का पेट्रोल, पुलिस ने खिला दी जेल की हवा

एक छात्र को अपनी ही कक्षा की छात्रा से प्रेम हो गया। छात्रा नहीं मानी तो छात्र ने अपने उपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया।

less than 1 minute read
Google source verification
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

मऊ जिले में एकतरफा प्रेम में छात्र ने जमकर हंगामा किया। स्कूल परिसर में ही छात्र ने अपने उपर पेट्रोल छिड़क लिया। इसके बाद आत्मदाह की धमकी देने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया और थाने ले आई।

लंबे समय से छात्रा को परेशान कर रहा था छात्र
छात्र को अपनी ही कक्षा की छात्रा से एकतरफा प्रेम हो गया। छात्र ने कई बार छात्रा से प्रेम का इजहार किया लेकिन छात्रा ने जवाब उसका प्रपोजल स्वीकार नहीं किया। उसने अपनी बात जबरदस्ती मनवानी चाही तो छात्रा ने विरोध किया। इसके बाद छात्र ने कई दिनों तक छात्रा को कुछ नहीं कहा। छात्रा को लगा कि सबकुछ ठीक हो गया है। अब छात्र उसे परेशान नहीं करेगा।


पेट्रोल की बोतल लेकर स्कूल पहुंच गया छात्र
इसी बीच छात्र शनिवार को अमिला क्षेत्र में स्थित अपने स्कूल में बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंच गया। वह स्कूल के मैदान में ही बोतल दिखाकर जोर-जोर से चीखने लगा। इसके बाद पेट्रोल अपने ऊपर छिड़ककर आत्मदाह की धमकी देने लगा। छात्र को ये करते देख स्कूल में हड़कंप मच गया।


शिक्षकों ने छात्र को किया पुलिस के हवाले
छात्र को शरीर पर पेट्रोल छिड़कता देख शिक्षक और कर्मचारियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसका शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया।

यह भी पढ़ेंः आजमगढ़ में रिटायर फौजी की गोली मारकर हत्या, भाई को भी लगी गोली


कोर्ट ने भेजा जेल
छात्र को उप जिलाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया। उप जिलाधिकारी ने छात्र की हरकत को देखते हुए जमानत मंजूर नहीं की। उन्होंने छात्र को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।