20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन: स्कूल हैं बंद फिर भी फीस वसूली जारी, छात्रों ने किया प्रदर्शन, डीएम को सौंपा ज्ञापन

सरकार की मंशा के विपरीत लाक डाउन में प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों द्वारा मनमानी फीस वसूली जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Students Protest

Students Protest

आजमगढ़. सरकार की मंशा के विपरीत लाक डाउन में प्राइवेट स्कूल प्रबंधकों द्वारा मनमानी फीस वसूली जारी है। इससे नाराज छात्रों ने शनिवार को यहां डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन मासिक शुल्क के अलावा समग्र शुल्क के नाम पर 12 हजार 500 रुपये की वसूली कर रहे हैं। छात्रों ने डीएम को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की।

ये भी पढ़ें- 13 माह में 25 स्कूलों से 1 करोड़ रुपए कमाने वाली शिक्षिका हुई गिरफ्तार

छात्रों का कहना है कि जिले के कुछ प्राइवेट स्कूल मासिक शुल्क के अलावा समग्र शुल्क के नाम पर 12 हजार 500 रुपये ले रहे हैं जो सरकार के दिशा निर्देर्शो के खिलाफ है। हम लोग जब स्कूल गये ही नहीं, तो समग्र शुल्क कैसे लिया जा रहा है। जनपद के कुछ प्राइवेट स्कूलों ने बच्चों की फीस स्कूल न खुलने तक की माफ की हुई है। इसलिए जब तक स्कूल नहीं खुलता है, सभी स्कूलों की फीस माफ की जाए। उनका कहना है कि लॉकडाउन में कामकाज की सारी गतिविधियां रूक जाने के कारण हमारे परिजन फीस जमा करने में असमर्थ हैं।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी पर बरसी सपा, नेता बोले कोरोना संक्रमण के लिए जिम्मेदार है केंद्र सरकार

छात्रों ने कहा कि अन्य जनपदों के जिलाधिकारियों ने भी साफ निर्देश दिए हैं कि जब तक स्कूल न खुले तब तक स्कूल फीस न ली जाए। ऐसे में हमारे जिले में जब तक स्कूल नहीं खुलता है, तब तक फीस न ली जाए। इस मौके पर मनजीत यादव, गौरव गुप्ता, आदित्य साहू, अमन गुप्ता, विवेक पटेल सिंह, युसूफ, धीरेन्द्र आदि उपस्थित थे।