
प्रतीकात्मक फोटो
यूपी सरकार ने सोलर पंप लगावाने वाले किसानों के लिए 60% की छूट का ऐलान कर दिया है। यह पीएम कुसुम योजना के तहत किया जा रहा है। योजना का लाभ लेने के लिए कुछ शर्तें भी हैं। आइए जानते हैं कि आप योजना का लाभ कैसे ले सकते हैं…
बोरिंग का होना है आवश्यक
अगर कोई किसान सोलर पंप लगवाना चाहता है तो उसके खेत में बोरिंग का होना आवश्यक है। जिनके पास बोरिंग नहीं है, उन्हें योजना में आवेदन से पहले बोरिंग करानी होगी। ऐसा न करने पर किसान योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है।
पहले आओ पहले पाओ का सिद्धांत लागू
चुंकि सरकार द्वारा हर जिले में सोलर पंप का लक्ष्य काफी कम निर्धारित किया गया है। इसलिए विभाग ने पहले आओ पहले पाओ का सिद्धांत लागू किया है। किसान बिजली की समस्या और डीजल की कीमत को देखते हुए सोलर पंप पर फोकश कर रहे हैं। ऐसे में योजना का लाभ लेने के लिए तेजी दिखानी होगी।
बोंरिग के लिए भी है यह शर्त
तीन-एचपी एसी व डीसी, पांच-एचपी एसी सोलर पंप के लिए छह इंच पाइप की बोरिंग होनी चाहिए। 7.5 एवं एचपी एसी पंप के लिए आठ इंच की बोरिंग होना अनिवार्य है। तीन-एचपी एसी और डीसी के लिए 150 फीट गहराई की बोरिंग अनिवार्य है। पांच इंच एचपी एसी के लिए 200 फीट गहराई और 7.5 एचपी एसी तथा 10 एचपी एसी के 300 फीट गहरी बोरिग जरूरी है।
यह है सोलर पंप की कीमत और सब्सिडी पांच एचपी के लिए
सोलर पंप पांच एचपी एसी सबमर्सिबल का मूल्य दो लाख 73 हजार 137 रुपये तय है। राज्य सरकार 81941 और केंद्र भी 81941 रुपये सब्सिडी देगी। यानि की इस पर कुल 01 लाख 63 हजार 882 रुपये सब्सिडी मिलेगी। किसान को पांच हजार टोकन मनी और 01 लाख चार हजार 255 रुपये खर्च करने होंगे।
यह भी पढ़ेंः
7.5 एचपी सोलर पंप के लिए
7.5 एचपी एसी सबमर्सिबल का निर्धारित मूल्य 03 लाख 72 हजार 126 रुपये है। राज्य 01 लाख 11 हजार 638 रुपये अनुदान और केंद्र 01 लाख 11 हजार 638 रुपये सब्सिडी देगा। इस प्रकार कुल 02 लाख 23 हजार 275 रुपये सब्सिडी मिलेगी। किसानों को पांच हजार रुपये टोकन मनी पांच हजार के साथ 01 लाख 43 हजार 850 रुपये स्वयं लगाना होगा।
10 एचपी सोलर पंप के लिए
10 एचपी एसी सबमर्सिबल का मूल्य चार लाख 64 हजार 304 रुपये तय है। राज्य 01 लाख 11 हजार 638 और केंद्र 01 लाख 11 हजार 638 रुपये सब्सिडी देगा। यानि कि दो लाख 23 हजार 276 रुपये सब्सिडी मिलेगी। पांच हजार किसानों को टोकन मनी तथा 02 लाख 36 हजार 28 रुपये किसान को खर्च करना होगा।
यह भी पढ़ेंः
इस तरह करें ऑनलाइन आवेदन
उप कृषि निदेशक मुकेश कुमार का कहना है कि 20 जनवरी से ऑनलाइन टोकेन बुकिंग शुरू है। वेबसाइट www.upagriculture.com पर किसान ऑनलाइन अप्लाई कर बुकिंग कर सकते हैं। जिस किसान की बुकिंग पहले होगी उसे प्राथमिका के आधार पर योजना का लाभ दिया जाएगा। ऑनलाइन बुकिंग के बाद रिकार्ड विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा।
यह भी पढ़ेंः
जिला- लक्ष्य- लगे पंप
वाराणसी- 214- 207
सोनभद्र- 843- 176
बलिया-248-94
मऊ -109-38
गाजीपुर-105-26
आजमगढ़-144-130
जौनपुर-177-65
मीरजापुर-168-133
चंदौली-295-70
Published on:
25 Jan 2023 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allआजमगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
