24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिस पत्नी की हत्या में युवक गया जेल, वह प्रेमी से शादी कर बन गई तीन बच्चों की मां

एक युवक पर पत्नी की हत्या का कर शव नष्ट करने का आरोप लगा। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया। सालों पहले मर चुकी वही पत्नी अब प्रेमी के साथ मिली है। उसके तीन बच्चे भी हैं।

2 min read
Google source verification
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

अमेठी जिले में 12 साल पहले एक विवाहिता घर से लापता हो गई थी। पति पर उसकी हत्या का आरोप लगा था। पति को 11 दिन जेल में रहना पड़ा। जमानत पर छूटा तो पत्नी की तलाश में जुट गया। आखिर अब उसे सफलता मिल ही गई। पति ने न्यायालय में इस संबंध में सूचना दी है। उसने पत्नी के जीवित होने की पुष्टि कराने तथा न्याय करने की मांग की है।

अलीनगर के मनोज वर्मा की काफी दिलचस्प है कहानी
जायस थाना क्षेत्र के अलीनगर चौधराना मोहल्ला निवासी मनोज वर्मा की शादी 2009 में हुई थी। उसकी पत्नी सीमा रायबरेली जिले के भदोखर थाना क्षेत्र के गांव कुर्मिन का पुरवा की रहने वाली थी। दोनों के बीच किसी तरह का विवाद नहीं था।


25 मार्च 2011 को गायब हो गई थी सीमा
मनोज के मुताबिक 25 मार्च 2011 को उसका पूरा परिवार खेत में काम करने गया था। इसी बीच उसकी पत्नी सीमा घर से गायब हो गई थी। जब वे शाम को छह बजे घर लौटे तो वह नहीं मिली। इसके बाद उसकी तलाश की गई लेकिन पता नहीं चला।


थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी
कई दिन तलाश के बाद जब पत्नी नहीं मिली तो मनोज ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने भी कोशिश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।


सीमा के भाई ने दर्ज करा दिया हत्या का मुकदमा
सीमा के न मिलने पर उसके भाई गणेश ने न्यायालय में परिवाद दाखिल कर दिया। इसमें मनोज, उनके पिता राम समुझ, मां लखऊ और चार बहन विद्या देवी, सीमा, मीरा और खूशबू को आरोपी बनाया गया। आरोप था कि उक्त लोगों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उसकी बहन की हत्या कर शव को नष्ट कर दिया।


वर्ष 2009 में मनोज को भेजा गया जेल
इस मामले में न्यायालय ने आरोपी मनोज को दिसंबर 2019 में जेल भेज दिया था। हालांकि पर्याप्त साक्ष्य के अभाव में 11 दिन बाद ही उसकी जमानत हो गई थी। मुकदमा अभी विचाराधीन है।


जेल से छूटते ही पत्नी की तलाश में जुट गया मनोज
मनोज ने बताया कि जिस दिन वह जेल से छूटा, उसी दिन फैसला कर लिया कि सच का पता लगाएगा। वह पत्नी की तलाश में जुटा था।इसी बीच पता चला कि वह मायके आई है। फिर उसने पुलिस की सहायता लेने का फैसला किया।

यह भी पढ़ेंः

दलित नाबालिग से रेप करने वाले को 10 साल की सजा, एक आरोपी की हो गई मौत


10 जनवरी को थाने में की शिकायत
मनोज ने 10 जनवरी को भदोखर थाने शिकायत की। बताया कि जिस पत्नी की हत्या का उस पर आरोप है वह जिंदा है। पुलिस उसे लेकर सीमा के मायके गई तो वह वहां मौजूद मिली।

यह भी पढ़ेंः

27425 की रोकी गई वृद्धा पेंशन, 20 हजार फिर से ले सकते हैं योजना का लाभ, बस करना होगा यह काम


दूसरी शादी कर चुकी है सीमा
पुलिस की पूछताछ में सीमा ने बताया कि उसने दूसरी शादी बस्ती जिले के शोभ नगर निवासी राम जगत के साथ कर ली है। उसके तीन बच्चे भी हैं। वर्तमान में वह पति राम जगत के साथ पूना में रहती है।

यह भी पढ़ेंः

पुलिस मुठभेड़ 25 हजार के इनामी बदमाश को लगी गोली, हत्या, लूट के 24 मुकदमें है दर्ज


वीडियो के आधार पर मनोज ने न्यायालय में की शिकायत
मनोज ने पुलिस की पूछताछ के दौरान सीमा की पूरी बात रिकार्ड कर ली। उसने वीडियो न्यायालय में प्रस्तुत कर बताया कि उसकी पत्नी जिंदा है। उसने न्यायालय से गुजारिश की कि मायके में उसकी तस्दीक कराकर गलत ढंग से दर्ज मुकदमें को खत्म किया जाए। न्यायालय ने इस मामले में सुनवाई की अगली तिथि 27 जनवरी तय की है।