19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दोस्त की बुरी नजर को भांपा तो पत्थर से सिर कुचलकर मार डाला

खेत में मिली थी युवक की सिर कुचली लाश...मृतक का दोस्त ही निकला कातिल...

2 min read
Google source verification
dostana.jpg

बड़वानी. बड़वानी में सोमवार की हुए अंधेकत्ल का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारा मृतक का दोस्त ही निकला है। हत्या की जो वजह सामने आई है वो चौंका देने वाली है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने फोन कर मृतक को बुलाया था और फिर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त पत्थर और मृतक का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है।

'दोस्ताना' से इंकार, मौत का वार
बड़वानी पुलिस को शहर के न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास खेत में सोमवार को एक युवक की खून से सनी लाश मिली थी। युवक को बड़ी ही बेरहमी से पत्थर से सिर कुचलकर मौत के घाट उतारा गया था। पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरु की तो मृतक पता चला कि मृतक को आखिरी बार दीपक सोलंकी निवासी नवलपुरा के साथ देखा गया था। बार-बार तफ्तीश के दौरान शक की सुई दीपक की तरफ जाने पर जब पुलिस ने दीपक को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया। आरोपी दीपक ने बताया कि वो मृतक के साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहता था लेकिन जब उसने इंकार किया तो पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें- बिलखता रहा ढाई साल का मासूम, पत्नी को मारकर फांसी पर लटक गया पिता

फोन कर घर से बुलाया
पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी दीपक ने बताया कि उसने फोन कर मृतक को मिलने के लिए बुलाया था और फिर खेत पर ले गया। खेत पर आरोपी दीपक ने मृतक के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की लेकिन मृतक राजी नहीं हुआ। दीपक ने उसे समझाया लेकिन फिर भी जब युवक तैयार नहीं हुआ तो दीपक ने पास ही रखा एक पत्थर उठाकर उस पर हमला कर दिया। जब युवक बेहोश होकर गिरा तो आरोपी ने पत्थर से बेरहमी से उसका चेहरा कुचल दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने पत्थर और मृतक का मोबाइल खेत में ही छिपा दिया था जिसे बरामद कर लिया गया है।

देखें वीडियो- पुलिस लाईन में चोर सक्रिय,पांच घरों का टूटा ताला